/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/narendra-narayan-yadav-2025-11-24-17-57-23.jpg)
जेडीयू विधायक नरेंद्र नारायण यादव को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। सोमवार को राजभवन में राज्यपाल ने उन्हें पद की शपथ दिलाई, जिसके साथ ही उन्होंने 243 नव-निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने की जिम्मेदारी संभाल ली है। यह वह औपचारिक प्रक्रिया है जिसके बाद नई विधानसभा अपनी कार्यवाही शुरू करती है और स्थायी स्पीकर का चुनाव संभव हो पाता है।
नरेंद्र नारायण यादव का नाम वरिष्ठता और लंबे राजनीतिक अनुभव को देखते हुए सरकार की ओर से प्रस्तावित किया गया था। वे लगातार आठवीं बार आलमनगर से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं, जो उनकी मजबूत पकड़ और क्षेत्र में निरंतर जनसमर्थन का संकेत है। उनकी राजनीतिक यात्रा करीब तीन दशक लंबी है। 1995 में पहली बार विधायक बनने के बाद से वे लगातार राजनीति के सक्रिय केंद्र में रहे हैं।
पूर्व सरकार में वे विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रहे और उससे पहले नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्री का दायित्व भी निभा चुके हैं। शांत स्वभाव और संगठनात्मक क्षमता के लिए पहचाने जाने वाले नरेंद्र नारायण यादव को यह दायित्व ऐसे समय मिला है, जब बिहार में नई सरकार के गठन के बाद सत्ता समीकरणों को मजबूत करने और विधानसभा की शुरुआती प्रक्रियाओं को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
जेपी आंदोलन के दौर से राजनीति में सक्रिय रहे यादव की पहचान एक साधारण और व्यवहारिक नेता की है। उनकी राजनीतिक सोच और लंबे अनुभव की वजह से उन्हें प्रोटेम स्पीकर की भूमिका में सर्वसम्मति से स्वीकार किया जा रहा है।
Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar newslive | bihar news live aaj ka | bihar news live hindi | bihar news live today
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)