Advertisment

Bihar News: नवादा में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, रंगदारी मांगने वालों का आतंक

Bihar के नवादा में एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अपराधियों ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। पढ़ें पूरी खबर।

author-image
YBN Bihar Desk
Nawada bihar School bomb threat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार के नवादा जिले में एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। कौआकोल थाना क्षेत्र के बिझो गांव स्थित जीवन दीप आवासीय पब्लिक स्कूल के संचालक को अज्ञात बदमाशों ने 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है। धन नहीं मिलने पर स्कूल को नष्ट करने और छात्रों व स्टाफ को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है।

घटना की शुरुआत बुधवार को हुई जब दो अज्ञात युवक बाइक पर स्कूल परिसर पहुंचे। उन्होंने स्कूल प्रांगण में एक धमकी भरा पत्र और पटाखे के बारूद जैसी सामग्री फेंककर फरार हो गए। अगले दिन गुरुवार सुबह 8:30 बजे स्कूल संचालक सुभाष कुमार को मोबाइल नंबर 7257962138 से एक धमकी भरा फोन आया। कॉलर ने साफ शब्दों में कहा कि 5 लाख रुपये नहीं दिए तो स्कूल और बच्चों को बर्बाद कर देंगे।

मामले की जानकारी मिलते ही कौआकोल थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। डीएसपी महेश चौधरी ने बताया, "मिली सामग्री प्रारंभिक तौर पर पटाखे का बारूद लग रही है। स्कूल संचालक से लिखित शिकायत मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।" पुलिस ने धमकी देने वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस करने का प्रयास शुरू कर दिया है।

Bihar Bihar news Bihar News Hindi Bihar news 2025 bihar newslive
Advertisment
Advertisment