Advertisment

Bihar NDA Meeting: गायघाट सम्मेलन में संग्राम, नीतीश और चिराग के समर्थक आमने-सामने, फायरिंग की अफवाह से भगदड़

मुजफ्फरपुर के गायघाट में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, जदयू और लोजपा-आरवी समर्थक भिड़े। कुर्सियां चलीं, फायरिंग की अफवाह से भगदड़ मची। नीतीश और चिराग की पार्टियों में गुटबाज़ी उजागर।

author-image
YBN Bihar Desk
nitish kumar chirag paswan

मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन अचानक राजनीतिक टकराव का केंद्र बन गया। जारंग हाईस्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में मंच पर जदयू नेता और पूर्व मंत्री महेश्वर यादव के बेटे प्रभात किरण तथा लोजपा-आरवी सांसद वीणा देवी की बेटी कोमल सिंह के समर्थक भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कुर्सियां चलने लगीं, मंच पर अफरातफरी मच गई और गोली चलने की अफवाह ने भगदड़ की स्थिति पैदा कर दी।

जानकारी के मुताबिक, सम्मेलन की शुरुआत होते ही कुछ स्थानीय नेताओं ने "बाहरी भगाओ, गायघाट बचाओ" का नारा लगाना शुरू कर दिया। यह नारे सीधे तौर पर युवा नेत्री कोमल सिंह के खिलाफ थे, जिनका संबंध वैशाली से है। प्रभात किरण के समर्थक इस विरोध में सबसे आगे थे। जैसे ही कोमल मंच के पास पहुंचीं, दोनों गुटों में जमकर नोकझोंक हुई। देखते ही देखते कुर्सियां फेंकी जाने लगीं, झंडे उखाड़कर मंच पर फेंके गए और माहौल हिंसक हो गया।

मंच पर भी तनाव इतना बढ़ गया कि प्रभात किरण और कोमल सिंह के बीच तीखी बहस हो गई। इस दौरान टेबल पलट दिया गया और कुर्सियां तोड़ दी गईं। अफरातफरी के बीच अचानक गोली चलने की खबर फैल गई, जिसके बाद कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भगदड़ मच गई। पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन हंगामा थमने में काफी वक्त लग गया।

हंगामे के बीच भीड़ ने कार्यक्रम स्थल पर सजावट ले जा रही एक जेसीबी को रोककर फूल बिखेर दिए। कुछ लोग स्थल से भागने लगे तो कुछ को कार्यकर्ताओं ने वापस लौटने पर मजबूर किया। हालांकि कुछ देर बाद मंच संचालन दोबारा शुरू हो गया और गुटबाज़ी जारी रहने के बावजूद कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी करते दिखे।

Advertisment

Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar newslive | bihar news live today | latest bihar news

Bihar news latest bihar news Bihar News Hindi bihar news live today Bihar news 2025 bihar newslive
Advertisment
Advertisment