/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/0dDlTSqjmIXROQr4LFNc.jpg)
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) को लेकर राजनीतिक गर्मी बढ़ती जा रही है। विपक्षी दलों द्वारा एनडीए सरकार (NDA Government) के कार्यकाल को लेकर लगातार हमले किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर कर एनडीए सरकार के 20 साल के शासन को 'विष वृक्ष' बताया है।
तेजस्वी यादव का एनडीए पर जोरदार हमला
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के युवा नेता तेजस्वी यादव ने ट्विटर (अब एक्स) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा – "20 साल से बिहार में बेरोजगारी, पलायन, गरीबी, भ्रष्टाचार, अपराध और जातिवाद का जहर फैलाने वाली एनडीए सरकार का विष वृक्ष अब उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।"
उन्होंने आगे कहा कि बिहार को अब एक नई सरकार चाहिए, जो युवाओं को रोजगार, बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और सुरक्षा दे सके।
पोस्टर में नीतीश-मोदी को दिखाया गया मजाक का पात्र
तेजस्वी यादव द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में एक सूखा हुआ पेड़ (विष वृक्ष) दिखाया गया है, जिसकी शाखाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बैठे हैं। पोस्टर में मोदी नीतीश से पूछते हुए दिखाए गए हैं – "आप आम काटकर खाते हैं या चूसकर?"
इस पोस्टर के जरिए RJD नेता ने एनडीए सरकार पर यह इशारा किया है कि उनके शासन में बिहार के विकास के बजाय केवल भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध ही फैले हैं।