Advertisment

बिहार में नई सत्ता की दस्तक: एनडीए की जीत के बाद सरकार गठन का काउंटडाउन शुरू, नीतीश ने विधायकों को पटना बुलाकर बढ़ाई सियासी हलचल

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बाद सरकार गठन की गतिविधियां तेज हो गई हैं। एनडीए की बड़ी जीत के बीच नीतीश कुमार ने विधायकों को पटना बुलाया है।

author-image
YBN Bihar Desk
CM Nitish Kumar Bihar

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने राज्य की राजनीति को एक बार फिर तेज मोड़ पर ला दिया है। जैसे-जैसे परिणाम साफ हुए, एनडीए गठबंधन की जीत पक्की होती चली गई और अब राजधानी पटना में नई सरकार के गठन की हलचल तेज हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को तत्काल पटना पहुँचने का निर्देश देकर यह स्पष्ट कर दिया कि अब सारी प्रक्रियाएँ निर्णायक दौर में प्रवेश कर चुकी हैं। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक सोमवार को जदयू विधायक दल की अहम बैठक होने जा रही है, जहां नेतृत्व और नई सरकार की संरचना पर बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है।

चुनावी नतीजों ने एनडीए को मजबूत आधार दिया है। भाजपा 89 सीटें लेकर इस बार मुख्य शक्ति बनकर उभरी है, जबकि जदयू ने 85 सीटें जीतकर अपनी पकड़ बनाए रखी है। इसके साथ लोजपा (रामविलास), हम और रालोमा की जीत ने गठबंधन को आराम से बहुमत के आंकड़े से ऊपर पहुंचा दिया है। विश्लेषकों का कहना है कि यह जीत केंद्र सरकार की लोकप्रियता, एनडीए की संयुक्त रणनीति और बिहार में हुई विकास योजनाओं के प्रभाव का संकेत है। खासकर भाजपा और जदयू के साझा अभियान और उनके बूथ स्तर के नेटवर्क ने वोटरों तक सीधी पकड़ बनाई।

नीतीश कुमार का सभी विधायकों को पटना बुलाने का फैसला राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चुनाव के दौरान कई तरह की अफवाहें और संभावनाएँ चर्चा में थीं। कभी नीतीश कुमार की भूमिका पर सवाल खड़े हुए तो कभी भाजपा की नेतृत्वकारी भूमिका को लेकर बयानबाज़ी सामने आई। ऐसे में अचानक बुलावा इस बात का संकेत दे रहा है कि जदयू किसी भी तरह की असहमति की स्थिति बनने नहीं देना चाहता और सरकार गठन की प्रक्रिया को सहज रखना चाहता है। जदयू की बैठक में नीतीश कुमार के नाम पर सहमति बनना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि भाजपा की बड़ी संख्या को देखते हुए सत्ता-साझेदारी में कुछ नए समीकरण उभर सकते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर स्पष्ट संकेत यही हैं कि यह जिम्मेदारी नीतीश के पास ही रहेगी।

जदयू की बैठक के बाद एनडीए की संयुक्त बैठक में नेतृत्व की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। इसी के साथ मंत्रिमंडल के स्वरूप पर भी चर्चा हो सकती है। किन चेहरों को सरकार में शामिल किया जाएगा, सहयोगी दलों को कौन से विभाग दिए जाएंगे, इन सवालों पर भी अगला खाका इसी बैठक के बाद बनना शुरू होगा। भाजपा की बढ़ी सीटें उसे अधिक हिस्सेदारी की मांग का आधार देती हैं, जबकि जदयू भी समीकरण संतुलित रखने का प्रयास करेगा।

Advertisment

अब सारी निगाहें सोमवार की बैठक पर टिकी हुई हैं। जदयू की रणनीतिक बैठक और उसके बाद एनडीए की संयुक्त कार्रवाई यह तय कर देगी कि बिहार का नया नेतृत्व कौन संभालेगा और नई सरकार का स्वरूप कैसा होगा। एनडीए की व्यापक जीत ने रास्ता साफ कर दिया है, लेकिन अंतिम तस्वीर का इंतजार अभी बाकी है।

Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar newslive | bihar news live aaj ka | bihar news live hindi | bihar news live today | bihar news nitish kumar | Bihar News Today | latest bihar news | viral Bihar news | बिहार न्यूज़ लाइव

Bihar news latest bihar news बिहार न्यूज़ लाइव Bihar News Today viral Bihar news Bihar News Hindi bihar news live hindi bihar news live today bihar news live aaj ka Bihar news 2025 bihar news nitish kumar bihar newslive
Advertisment
Advertisment