/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/samrat-choudhary-vijay-sinha-2025-11-19-12-57-09.jpg)
बिहार की राजनीति बुधवार को एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई, क्योंकि जेडीयू और भाजपा दोनों ने अपने-अपने नेतृत्व और मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया। जेडीयू की अहम बैठक में विधायकों ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया, जबकि भाजपा की बैठक में सम्राट चौधरी को नेता और विजय कुमार सिन्हा को उपनेता के रूप में चयनित किया गया। इसके साथ ही भाजपा की ओर से नए मंत्रियों की सूची भी फाइनल हो गई है, जिससे एनडीए सरकार की पूरी रूपरेखा अब लगभग तैयार दिखाई देती है।
एनडीए की संयुक्त विधायक दल की बैठक दोपहर बाद होगी, जहां औपचारिक रूप से नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता घोषित किया जाएगा। इसके बाद वे राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। पूरे घटनाक्रम से यह स्पष्ट हो गया है कि 20 नवंबर को होने वाला शपथ ग्रहण सिर्फ सत्ता का परिवर्तन नहीं, बल्कि एक बार फिर से गठबंधन के संतुलन और नेतृत्व की मजबूती का प्रदर्शन होगा।
भाजपा ने अपने 89 विधायकों के बीच सर्वसम्मति बनाकर नेतृत्व का फैसला किया। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की जोड़ी पहले की ही तरह उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाले रखेगी। इनके साथ जिन नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है, उनके नाम भी तय हो चुके हैं। पार्टी की फाइनल सूची इस बार प्रशासनिक अनुभव और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इनमें प्रेम कुमार, कृष्ण कुमार ऋषि, संगीता कुमारी, अरुण शंकर प्रसाद, मिथिलेश तिवारी, नितिन नवीन, रमा निषाद, कृष्ण कुमार मंटू और मनोज शर्मा शामिल हैं।
जेडीयू ने भी बैठक में साफ किया कि पार्टी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही स्थिर सरकार और सुशासन की दिशा को आगे बढ़ाना चाहती है। वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि नए कार्यकाल में विकास योजनाओं, कानून व्यवस्था और सामाजिक कार्यक्रमों पर तेजी से काम किया जाएगा। गठबंधन की राजनीति में अनुभवी नीतीश कुमार पर जेडीयू का भरोसा एक बार फिर मजबूत स्वर में सामने आया है।
पटना में 20 नवंबर को होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को कई स्तरों पर सुदृढ़ किया गया है और गांधी मैदान को बड़े पैमाने पर सजाया जा रहा है। देशभर से दिग्गज नेताओं और वीआईपी मेहमानों के पहुंचने की संभावना है।
Bihar Cabinet | Bihar Cabinet Expansion | bihar cabinet expansion news | Bihar Cabinet Expansion Update | bihar cabinet expension | bihar cabinet news live | Bihar Cabinet reshuffle not present
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)