/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/manjhi-chirag-paswan-upendra-kushwaha-seat-sharing-nda-bihar-election-2025-2025-07-25-19-03-00.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर नए राजनीतिक समीकरण सामने आ रहे हैं। गठबंधन के प्रमुख सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच चल रही कूटनीतिक खींचतान में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (LJPR) को 18 से 22 सीटें आवंटित करने की योजना बनाई जा रही है, जबकि जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टियों को 7-9 सीटों पर समझौता करने के लिए तैयार किया जा रहा है।
नीतीश कुमार की रणनीति: BJP से एक सीट अधिक की जिद
सत्तारूढ़ गठबंधन (NDA) के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि JDU किसी भी स्थिति में BJP से कम सीटें नहीं लड़ेगी। यदि भाजपा 101 सीटों पर चुनाव लड़ती है तो JDU 102 सीटों पर मैदान में उतरेगी। 2020 के विधानसभा चुनाव में JDU ने 115 और BJP ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार गठबंधन में नए सहयोगियों को शामिल करने के कारण दोनों दलों को अपने सीटों में कटौती करनी पड़ सकती है।
चिराग पासवान की महत्वाकांक्षा: 30 सीट और एक राज्यसभा की मांग
LJP नेता चिराग पासवान ने गठबंधन से 30 विधानसभा सीटों के साथ-साथ एक राज्यसभा सीट की मांग रखी है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चिराग अपनी मां रीना पासवान को राज्यसभा भेजना चाहते हैं। हालांकि, BJP ने उन्हें प्रारंभिक तौर पर 18-22 सीटों का प्रस्ताव दिया है और राज्यसभा सीट मिलने की स्थिति में इस संख्या में और समायोजन की संभावना जताई है। चिराग के लिए उपमुख्यमंत्री पद की भी चर्चा हो रही है, जिसके लिए अरुण भारती के नाम पर विचार किया जा रहा है।
मांझी और कुशवाहा के लिए 7-9 सीटों का प्रस्ताव
HAM नेता जीतनराम मांझी और RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के लिए BJP 7-9 सीटों का प्रस्ताव रख रही है। मांझी ने 2020 की तुलना में अधिक सीटों की मांग की है, लेकिन BJP उन्हें पिछले चुनावी प्रदर्शन और मुसहर वोट बैंक के आधार पर समझौते के लिए तैयार कर रही है। कुशवाहा को संभावित केंद्रीय मंत्री पद का प्रलोभन भी दिया जा सकता है ताकि वे सीटों को लेकर अड़ियल रुख न अपनाएं।