Advertisment

नई सरकार की उलटी गिनती शुरू, ‘हम’ और RLM के मंत्री बनने की चर्चा तेज, स्नेहलता–संतोष सुमन पर टिकी नजर

बिहार में एनडीए सरकार के गठन की तैयारी तेज है। ‘हम’ से संतोष सुमन और RLM से स्नेहलता कुशवाहा के मंत्री बनने की चर्चा सबसे आगे है। जानिए जदयू–बीजेपी और सहयोगी दलों के बीच कैबिनेट फार्मुले का पूरा विश्लेषण।

author-image
YBN Bihar Desk
Bihar Cabinet Manjhi Kushwaha

बिहार में एनडीए की बड़ी जीत के बाद नई सरकार की तैयारियां तेज हो गई हैं। सबसे ज्यादा चर्चा मंत्रिमंडल के आकार और उन नेताओं को लेकर है, जिन्हें इस बार सत्ता में मौका मिलने वाला है। जदयू और बीजेपी के बीच मंत्रालयों का बराबर बंटवारा लगभग तय माना जा रहा है, जबकि एनडीए के छोटे सहयोगी दल भी अपने प्रतिनिधित्व को लेकर सक्रिय हो चुके हैं। इसी कड़ी में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा से संभावित मंत्रियों के नाम राजनीतिक हलचल बढ़ा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार ‘हम’ से संतोष कुमार सुमन का नाम लगभग तय माना जा रहा है। जीतन राम मांझी की पार्टी ने इस चुनाव में मजबूत प्रदर्शन किया है और पांच सीटें जीतकर सत्ता समीकरण में अपनी जगह पुख्ता कर ली है। संतोष सुमन पहले भी मंत्री रह चुके हैं और संगठन में उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है। राजनीतिक विज्ञान में स्नातक और UGC-NET पास संतोष सुमन को सरकार में अनुभव और सामाजिक संतुलन के दोनों आधारों से अहम माना जा रहा है।

इसी तरह RLM से स्नेहलता कुशवाहा का मंत्री बनना सबसे संभावित माना जा रहा है। उन्होंने सासाराम सीट पर बड़ी जीत हासिल की है और पहली बार चुनाव मैदान में उतरने के बावजूद वे गठबंधन की प्रमुख चेहरा बनकर उभरी हैं। स्नेहलता की साफ सुथरी छवि, स्थानीय पकड़ और उपेंद्र कुशवाहा का राजनीतिक अनुभव उन्हें मंत्रिमंडल के लिए मजबूत दावेदार बनाता है। घोषित संपत्ति, डेयरी व कृषि से जुड़ा व्यवसाय और बिना किसी आपराधिक मुकदमे का रिकॉर्ड उनकी छवि को और मजबूत करता है।

नई सरकार में जदयू और बीजेपी लगभग बराबर संख्या में मंत्री शामिल कर सकते हैं। 30 या 32 सदस्यीय कैबिनेट की चर्चा है। चिराग पासवान की पार्टी को तीन मंत्रालय और RLM व ‘हम’ को एक-एक मंत्रालय मिलने की संभावना ने सियासी परिदृश्य को गर्म कर दिया है। बीजेपी के भीतर दो डिप्टी सीएम पदों पर भी मंथन चल रहा है और सम्राट चौधरी, मंगल पांडेय और रामकृपाल यादव के नाम चर्चा में हैं। LJP(R) भी डिप्टी सीएम पद की दावेदारी कर रही है, हालांकि अंतिम फैसला बीजेपी के पाले में है।

Advertisment

Bihar Cabinet | Bihar Cabinet Expansion | bihar cabinet expansion news | Bihar Cabinet Expansion Update | bihar cabinet expension | bihar cabinet news live | Bihar Cabinet reshuffle 

Bihar Cabinet Expansion Update Bihar Cabinet Expansion Bihar Cabinet reshuffle Bihar Cabinet bihar cabinet expansion news bihar cabinet expension bihar cabinet news live
Advertisment
Advertisment