Advertisment

बिहार में सियासी हलचल तेज, नई सरकार के खाके पर आज लगेगी बड़ी मुहर: नीतीश की शपथ से पहले पटना में दिनभर बैठकों का दौर

पटना में आज नई सरकार के गठन को लेकर दिनभर राजनीतिक बैठकों का दौर चलेगा। भाजपा, जदयू और एनडीए विधायक दल अपनी रणनीति को अंतिम रूप देंगे। 20 नवंबर को नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

author-image
YBN Bihar Desk
एडिट
CM Nitish Kumar Bihar

बिहार की राजनीति आज एक निर्णायक मोड़ पर है क्योंकि नई सरकार के गठन को लेकर कई अहम बैठकों का आयोजन तय है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथ लेने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले राजनीतिक खेमों में रणनीतियों को अंतिम रूप देने की कवायद चरम पर पहुंच गई है। दिनभर होने वाली इन बैठकों के जरिए सत्ता के नए समीकरण और मंत्री पदों की संभावित सूची पर सहमति बनने की उम्मीद है।

सुबह का आगाज़ भाजपा के साथ होगा, जहां पार्टी विधायक दल अपने नए नेता का चुनाव करेगा। इस बैठक को लेकर माहौल खासा उत्सुक है, क्योंकि नई सरकार में भाजपा की भूमिका पहले से अधिक प्रमुख मानी जा रही है। पार्टी को ऐसा चेहरा चुनना होगा जो संगठन, विधायकों और सरकार के बीच एक मजबूत सेतु की तरह काम कर सके।

इसके ठीक बाद मुख्यमंत्री आवास में जदयू विधायक दल की बैठक प्रस्तावित है। यहां पार्टी अपने नेता का चयन करेगी और मंत्रिमंडल गठन को लेकर संभावित नामों पर चर्चा भी करेगी। माना जा रहा है कि जदयू पुराने और अनुभवी विधायकों को प्राथमिकता देगी, जबकि कुछ नए चेहरों को भी मौका मिल सकता है ताकि संगठनात्मक संतुलन कायम रहे।

सबसे चर्चित और निर्णायक बैठक दोपहर 3 बजे होने वाली एनडीए विधायक दल की है। विधानमंडल के केंद्रीय हॉल में होने वाली इस बैठक में नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से नेता चुना जाएगा। इसके बाद राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश किया जा सकता है। इसी बैठक में उपमुख्यमंत्री पद के संभावित नामों पर भी सहमति बनने की संभावना है।

Advertisment

20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी तैयारियां जोरों पर हैं। नीतीश कुमार के साथ ही उपमुख्यमंत्री और कई मंत्री शपथ ले सकते हैं। यह भी माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल का पहला विस्तार इसी दिन होगा जबकि दूसरी सूची बाद में जारी हो सकती है। नई सरकार में जातीय संतुलन, क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व और अनुभवी तथा नए विधायकों के बीच तालमेल को प्राथमिकता दी जाएगी।

गांधी मैदान में आयोजित होने वाले समारोह में कई बड़े नेताओं की मौजूदगी की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा और जदयू के शीर्ष नेता और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है और कार्यक्रम से पहले ट्रैफिक में बदलाव की संभावना भी जताई जा रही है।

 Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar newslive | bihar news live aaj ka | bihar news live hindi | bihar news live today | bihar news nitish kumar 

Advertisment
Bihar news Bihar News Hindi bihar news live hindi bihar news live today bihar news live aaj ka Bihar news 2025 bihar news nitish kumar bihar newslive
Advertisment
Advertisment