/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/amrit-bharat-express-vande-bharat-express-in-bihar-2025-09-08-07-27-43.jpg)
पूर्णिया से 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार को रेल यातायात के क्षेत्र में बड़ा तोहफ़ा देने जा रहे हैं। इस दिन प्रदेश को तीन अमृत भारत एक्सप्रेस और एक वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफ़ा मिलेगा। यह चार ट्रेनें न सिर्फ़ उत्तर बिहार की कनेक्टिविटी को नई दिशा देंगी बल्कि नेपाल सहित दक्षिण और उत्तर भारत के बीच व्यापार और आवागमन को भी गति देंगी।
जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस की होगी शुरुआत
सबसे बड़ी घोषणा जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस की है। इस रूट पर चलने से कोसी और मिथिलांचल के तिरहुत इलाके के लाखों लोगों को लाभ होगा। नेपाल तक आसान पहुँच मिलने से सीमापार कारोबार और सामाजिक संबंध मजबूत होंगे। फिलहाल मुजफ्फरपुर से जोगबनी के बीच केवल एक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलती है, ऐसे में वंदे भारत इस क्षेत्र के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है।
तीन अमृत भारत एक्सप्रेस भी शुरू होंगी
इसके साथ ही तीन अमृत भारत एक्सप्रेस भी शुरू होंगी। इनमें मुजफ्फरपुर–हैदराबाद अमृत भारत सबसे खास है क्योंकि यह पहली बार है जब मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए सीधी रेल सेवा मिलेगी। अब तक यात्रियों को कई ट्रेनों का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन इस ट्रेन से रोजाना तीन से पाँच हजार लोगों को राहत मिलेगी।
दूसरी बड़ी सौगात सहरसा–अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस है। यह सहरसा की दूसरी अमृत भारत सेवा होगी। इससे पहले सहरसा–लोकमान्य तिलक टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू की गई थी। इस नई ट्रेन से सहरसा, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर सहित पूरे उत्तर बिहार को सीधा पंजाब से जोड़ा जाएगा, जो प्रवासी मजदूरों और छात्रों के लिए वरदान होगा।
तीसरी अमृत भारत ट्रेन जोगबनी से इरोड (तमिलनाडु) के बीच चलेगी। यह उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ने वाली एक लंबी दूरी की ट्रेन होगी, जिससे बिहार और तमिलनाडु के बीच सांस्कृतिक और व्यापारिक रिश्ते और मजबूत होंगे।
उत्तर बिहार में पहले से पाँच अमृत भारत एक्सप्रेस संचालित हैं, लेकिन 15 सितंबर से शुरू होने वाली ये चार नई ट्रेनें क्षेत्र की अर्थव्यवस्था, रोजगार और यात्रियों की सुविधा को नई दिशा देंगी। रेलवे विशेषज्ञों का मानना है कि इन ट्रेनों से बिहार का सीधा लाभ राष्ट्रीय स्तर पर कनेक्टिविटी और व्यापार में दिखेगा।
पीएम मोदी | Bihar | Bihar News