/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/prahlad-yadav-2025-09-23-13-57-39.png)
बिहार में लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा से आरजेडी विधायक प्रहलाद यादव के पुत्र विनय कुमार का पटना के रूबन मेमोरियल अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। यह खबर फैलते ही न केवल यादव परिवार बल्कि पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, जैसे ही बेटे के निधन की सूचना विधायक प्रहलाद यादव को मिली, उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें भी तुरंत रूबन मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। हालांकि परिवार की गहरी व्यथा साफ दिखाई दे रही है।
विनय कुमार अपनी सहजता, मिलनसार स्वभाव और मददगार प्रवृत्ति के लिए जाने जाते थे। डेढ़ साल पहले ही उनकी शादी हुई थी और उनके परिवार में सात-आठ महीने की एक बेटी है। इतनी कम उम्र में विनय का जाना न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
आपको बता दें कि प्रहलाद यादव राजद के बागी विधायक हैं। 2024 में राजद के सत्ता के बाहर होने के बाद भी उन्होंने विश्वास प्रस्ताव में एनडीए के समर्थन में वोट किया। हालांकि उनकी विधानसभा सीट भाजपा और जदयू की खींचतान के बीच फंस गई है। जदयू का कहना है कि सूर्यगढ़ा सीट से जदयू का उम्मीदवार उतरेगा। जबकि भाजपा की कोशिश प्रहलाद यादव को उस सीट पर एनडीए का उम्मीदवार बनाने की है।
Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi