Advertisment

गया गैंगरेप पर गरमाई बिहार की सियासत: तेजस्वी यादव ने साधा मोदी-नीतीश पर निशाना, पूछा, क्या यही है राक्षसराज?

गया गैंगरेप केस ने बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर कड़ा हमला बोला और पूछा कि क्या यही है बिहार का राक्षसराज? पढ़िए घटना का विश्लेषण।

author-image
Manoj Pratap
Untitled design (5)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना, वाईबीएन डेस्क। गया जिले में गैंगरेप घटना ने एक बार फिर बिहार की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। होमगार्ड की बहाली में शामिल होने आई एक युवती बेहोश होकर गिर पड़ी और इलाज के नाम पर बुलाई गई एम्बुलेंस में ही उसके साथ गैंगरेप की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस जघन्य कांड को लेकर न सिर्फ आम जनता आक्रोशित है बल्कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इसे लेकर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है।

क्या इसे राक्षसराज नहीं कहेंगे : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, “क्या इसे राक्षसराज नहीं कहेंगे? जब एक लड़की को बचाने के लिए बुलाई गई एम्बुलेंस ही दरिंदगी की जगह बन जाए, तो इसे कुशासन नहीं तो और क्या कहेंगे?” तेजस्वी का यह हमला केवल एक भावनात्मक प्रतिक्रिया नहीं था, बल्कि राज्य की पूरी लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा करने का प्रयास भी था।

तेजस्वी ने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश पर आरोप लगाया कि उनके शासन में न केवल अपराध बेलगाम हैं, बल्कि उन्हें राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है। उन्होंने सवाल किया कि जब मासूम बेटियों की अस्मिता सरेआम लूटी जा रही है तो क्या यह जंगलराज नहीं बल्कि महाजंगलराज है? उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी-जेडीयू गठबंधन की सरकार में प्रशासन अपराधियों की ढाल बन चुकी है और सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।

क्या है मामला 

बोधगया स्थित बीएमपी - 3 में होमगार्ड की बहाली के लिए एक लड़की के साथ एंबुलेस में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। बेहोशी की हालत में मगध मेडिकल कालेज ले जाने के दौरान एंबंलेंस के ड्राइवर विनय कुमार और टेक्नीशियन अजीत कुमार ने रेप किया। लड़की की शिकायत पर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav Gaya Gangrape Bihar News Hindi Bihar news
Advertisment
Advertisment