Advertisment

नवरात्र से पहले नीतीश सरकार का तोहफ़ा: निर्माण मजदूरों को कपड़ों के लिए 5000 रुपये, सीधे खाते में पहुँचेगा पैसा

बिहार सरकार ने नवरात्र से पहले निर्माण मजदूरों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम नीतीश कुमार ने वार्षिक वस्त्र सहायता योजना के तहत 16 लाख से अधिक मजदूरों के खाते में 5,000 रुपये ट्रांसफर किए। जानें पूरी खबर।

author-image
YBN Bihar Desk
Nitish Kumar Student Credit Card Bihar

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के निर्माण मजदूरों को बड़ा तोहफ़ा दिया है। नवरात्र शुरू होने से ठीक पहले नीतीश सरकार ने घोषणा की है कि राज्य के सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को कपड़े खरीदने के लिए 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह राशि वार्षिक वस्त्र सहायता योजना (Annual Clothing Assistance Scheme) के तहत सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि आज कुल 16 लाख 4 हजार 929 निर्माण श्रमिकों के खाते में 802 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपये की राशि का अंतरित किया जा रहा है। उन्होंने इसे भगवान विश्वकर्मा पूजा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर शुभ संयोग बताया।

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की तरक्की में श्रमिकों का योगदान सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार गरीब और वंचित वर्ग को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया।

चुनावी वर्ष में यह कदम बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे एक ओर श्रमिक वर्ग को सीधी आर्थिक मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर सरकार इस संदेश को भी दे रही है कि वह समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की चिंता कर रही है। हाल के महीनों में नीतीश सरकार ने मुफ्त बिजली, छात्राओं के लिए योजनाएं और अब निर्माण मजदूरों के लिए वार्षिक वस्त्र सहायता जैसी घोषणाओं के जरिए बड़े वोट बैंक तक पहुंचने की कोशिश तेज कर दी है।

Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar newslive

bihar newslive Bihar News Hindi Bihar news 2025 Bihar news
Advertisment
Advertisment