Advertisment

नीतीश सरकार 10.0 का आगाज़: अशोक चौधरी और दीपक प्रकाश ने संभाली कमान

नीतीश सरकार 10.0 के मंत्रियों ने विभाग संभालना शुरू कर दिया है। अशोक चौधरी और दीपक प्रकाश ने पदभार ग्रहण करते ही विकास योजनाओं को तेज करने के निर्देश दिए। पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट।

author-image
YBN Bihar Desk
Ashok Chaudhary Deepak Prakash Bihar Minister

नीतीश सरकार 10.0 ने काम की रफ्तार बढ़ाने के संकेत पहले ही दिन दे दिए हैं। विभागों का बंटवारा होते ही शनिवार को कई मंत्री अपने-अपने कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण करने लगे। सबसे पहले ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी और पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने अपनी कुर्सी संभाली, जिससे प्रशासनिक गतिविधियों में हलचल बढ़ गई। इसके बाद आईटी और खेल मंत्री श्रेयसी सिंह सहित अन्य मंत्री भी क्रम से विभाग पहुंचते रहे।

नए मंत्रियों की सक्रियता से साफ है कि सरकार शुरुआत से ही तेज गति से काम को आगे बढ़ाना चाहती है। ग्रामीण कार्य विभाग की जिम्मेदारी मिलने के तुरंत बाद अशोक चौधरी ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और अपने प्राथमिक एजेंडे को साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता और विस्तार राज्य की आर्थिक मजबूती की नींव है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले समय में सड़कें पूरे साल उपयोग योग्य बनाने, प्रमुख मार्गों को चौड़ा करने और ट्रैफिक लोड के अनुरूप डबल लेन का विस्तार उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने अधूरी योजनाओं को तेजी से पूरा करने का निर्देश देते हुए सरकार के विकास मॉडल को जमीन पर लागू करने की बात कही।

इसी तरह पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने भी पदभार संभालते ही विभागीय समीक्षा शुरू कर दी। अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने पंचायती व्यवस्था की भूमिका, लंबित योजनाओं की स्थिति, फंड के उपयोग और ग्राम पंचायत स्तर पर चल रही परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। दीपक प्रकाश ने स्पष्ट किया कि पंचायतों को मजबूत करना राज्य के विकास की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है और सरकार की कोशिश होगी कि गांवों तक फायदा पहुंचाने की प्रक्रिया तेज हो। उन्होंने पारदर्शिता और जवाबदेही को विभाग का आधार बताते हुए यह निर्देश दिया कि औपचारिकताओं में समय बर्बाद न किया जाए और योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट समय पर दी जाए।

Ashok Chaudhary | Bihar minister press conference | Nitish Cabinet | Nitish Cabinet Expansion | Nitish Cabinet reshuffle

Advertisment
Nitish Cabinet Expansion Nitish Cabinet reshuffle Nitish Cabinet Ashok Chaudhary Bihar minister press conference
Advertisment
Advertisment