/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/bihar-dog-2025-08-12-14-58-16.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क । बिहार के गोपालगंज जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पालतू कुत्ते ने अपने ही मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में कुत्ते ने युवक का कान तक काट डाला, जिसके बाद घायल व्यक्ति अपना कटा हुआ अंग लेकर अस्पताल पहुंचा। यह मामला अरार मुहल्ले का है, जहां इस घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया है।
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित संदीप कुमार ने बताया कि उनके पालतू कुत्ते की किसी स्ट्रे डॉग (आवारा कुत्ते) से झड़प हो गई थी। जब वह अपने कुत्ते को बचाने के लिए उसे गोद में उठाकर ले जा रहे थे, तभी अचानक कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में कुत्ते ने संदीप के कान को इतनी जोर से काटा कि वह पूरी तरह से अलग हो गया। खून से लथपथ होने के बावजूद संदीप ने अपना कटा हुआ कान उठाया और तुरंत गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचे।
सदर अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. दानिश अहमद ने बताया कि संदीप कुमार का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि कुत्ते के काटने से कान पूरी तरह से अलग हो गया था, लेकिन समय पर अस्पताल पहुंचने के कारण उन्हें बचाया जा सका। हालांकि, अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर एक पालतू कुत्ता अपने मालिक पर इतना भयंकर हमला क्यों करेगा? क्या यह किसी बीमारी या आक्रामक स्वभाव का संकेत है?
यह घटना एक बार फिर से पालतू जानवरों के प्रति सतर्कता की नसीहत देती है। कुत्ते विशेषज्ञों के अनुसार, कई बार पालतू कुत्ते भी अन्य जानवरों से लड़ाई के बाद अत्यधिक आक्रामक हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें छूने या बचाने की कोशिश करना खतरनाक हो सकता है। इसके अलावा, रेबीज जैसी बीमारी भी कुत्तों के व्यवहार में अचानक बदलाव ला सकती है।
इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। लोग इस हैरान कर देने वाली घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूजर्स ने पालतू कुत्तों को लेकर जागरूकता बढ़ाने की बात कही है, तो कुछ लोगों ने इस मामले की गंभीरता पर सवाल उठाए हैं।
Bihar News Hindi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)