बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर राजनीतिक गर्मी बढ़ गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये करने के ऐलान के बाद विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। तेजस्वी का आरोप है कि महागठबंधन के दबाव में आकर ही सरकार ने यह फैसला लिया है।
आपको बता दें कि सीएम नीतीश सरकार ने हाल ही में कई घोषणाएं की हैं। इनमें सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये देना, जीविका दीदियों के लिए 3% सस्ता लोन, जीविका कर्मियों का मानदेय दोगुना और 94 लाख गरीब परिवारों को 2-2 लाख रुपये की रोजगार सहायता देना है।
इन घोषणाओं पर तेजस्वी यादव ने कई आरोप लगा हैं। तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमने पहले ही पेंशन 1500 रुपये करने का ऐलान किया था। टेंशन में आकर सरकार ने पेंशन बढ़ा दी। सरकार के पास न कोई सोच है, न विजन। हम आगे-आगे चलते हैं, सरकार पीछे-पीछे नकल करती है।