/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/nitish-kumar-bihar-pension-2025-06-21-12-08-31.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा फैसला लेकर सियासी चर्चा में छा गए हैं। बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दिया है। यह फैसला 1 करोड़ 9 लाख से अधिक लाभार्थियों को सीधे फायदा पहुंचाएगा।
क्या है नई पेंशन योजना?
सीएम नीतीश कुमार ने एक्स (ट्विटर) पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि ""मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन मिलेगी।"
आपको बता दें कि नई पेंशन योजना का लाभ जुलाई 2024 से लागू होगा। सरकार की योजना है कि हर महीने की 10 तारीख तक पेंशन लाभार्थियों के खाते में जमा होगी। इससे 1.09 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा होगा।
चुनाव से पहले क्यों बढ़ाई गई पेंशन?
चुनावी साल में यह फैसला कई सवालों को साथ लाया है। माना जा रहा है कि यह फैसला 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर लिया गया है। सरकार द्वारा महिला और वरिष्ठ मतदाताओं को लुभाने की रणनीति है। इसके साथ ही उनकी कोशिश है कि NDA सरकार की "जनकल्याण" छवि को मजबूत हो। साथ ही RJD और महागठबंधन के लिए चुनौती खड़ी हो क्योंकि तेजस्वी यादव ने भी उनकी सरकार बनने पर पेंशन की राशि को बढ़ाने का वादा किया है।