Advertisment

बिहार को पीएम मोदी की मेगा सौगात: पूर्णिया एयरपोर्ट से लेकर वंदे भारत और पावर प्लांट तक, सीमांचल को मिलेगा नया विकास मॉडल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस समेत कई रेल परियोजनाएं, बिजली प्लांट और कृषि सुविधा की सौगात देंगे।

author-image
YBN Bihar Desk
PM MODI

Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

बिहार की राजनीति और विकास दोनों के केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी दौरा चर्चा का विषय बन गया है। 15 सितंबर को पीएम मोदी सीमांचल पहुंचेंगे और यहां से वे बिहार को कई बड़ी सौगात देंगे। पूर्णिया एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का उद्घाटन इस दौरे की सबसे बड़ी घोषणा होगी, लेकिन इसके साथ ही रेल, ऊर्जा और कृषि से जुड़ी परियोजनाएं भी बिहार के विकास की नई इबारत लिखेंगी।

पूर्णिया एयरपोर्ट का नया टर्मिनल न केवल सीमांचल की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा बल्कि यह क्षेत्रीय व्यापार और पर्यटन के अवसरों को भी खोलेगा। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से शीशाबाड़ी सभा स्थल जाएंगे, जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस आयोजन के लिए दस एकड़ का मैदान तैयार किया गया है और तीन हेलीपैड बनाए गए हैं।

रेलवे कनेक्टिविटी पर पीएम मोदी का जोर साफ झलकता है। वे विक्रमशिला-कटरिया के बीच 2,170 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली रेल लाइन का शिलान्यास करेंगे और अररिया-गलगलिया (ठाकुरगंज) के बीच 4,410 करोड़ रुपये की नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। इससे सीमांचल और उत्तर बंगाल के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा। इसके अलावा, जोगबनी-दानापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस और सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) तथा जोगबनी-ईरोड के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी।

ऊर्जा क्षेत्र में भी बड़ा ऐलान होगा। प्रधानमंत्री भागलपुर के पीरपैंती में एक नई ताप विद्युत परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस प्लांट से बिहार की बिजली उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 35,000 ग्रामीण और 5,920 शहरी परिवारों को गृह प्रवेश का तोहफा मिलेगा।

Advertisment

कृषि और पशुपालन क्षेत्र में भी बिहार को नई दिशा देने की तैयारी है। पीएम मोदी पूर्णिया में सेक्स सॉर्टेड सीमेन सुविधा का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत स्थापित यह केंद्र हर साल पांच लाख सीमेन डोज का उत्पादन करेगा, जिससे छोटे और सीमांत किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह सुविधा पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में अपनी तरह की पहली है।

परिवहन के क्षेत्र में भी बदलाव दिखेगा। दानापुर से जोगबनी तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन से सीमांचल के लोगों को तेज और आरामदायक सफर मिलेगा। दानापुर से पूर्णिया जंक्शन तक किराया 877 रुपये (भोजन के बिना) और 1185 रुपये (भोजन सहित) तय किया गया है। इसमें ब्रेकफास्ट और डिनर जैसी कैटरिंग सेवाएं शामिल होंगी।

 pm modi bihar | pm modi bihar daura | pm modi bihar live | pm modi bihar rally | PM Modi Bihar Visit

PM Modi Bihar Visit pm modi bihar rally pm modi bihar live pm modi bihar daura pm modi bihar
Advertisment
Advertisment