/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/bihar-police-2025-08-13-16-16-20.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार पुलिस ने एक बार फिर अपनी बहादुरी और समर्पण का परचम लहराया है। स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर राज्य के 15 पुलिसकर्मियों को उनकी असाधारण वीरता और निष्ठावान सेवा के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इनमें 7 अधिकारियों को वीरता पदक, 6 को सराहनीय सेवा पदक और 2 को विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किया जाएगा।
इस सूची में वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर जमीनी स्तर पर काम करने वाले जवान तक शामिल हैं। डीआईजी निलेश कुमार और एसपी संजय कुमार सिंह को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। वहीं, एसपी बाबू राम, एसआई साकेत सौरव, रामराज सिंह, तारबाबू यादव, सिपाही संजय कुमार चौधरी, सुरेंद्र पासवान और विकास कुमार को वीरता पदक मिलेगा, जिन्होंने जोखिम भरी परिस्थितियों में नागरिकों की जान बचाई या अपराधियों के खिलाफ साहसिक कार्रवाई की।
सराहनीय सेवा पदक पाने वालों में आईजी गरिमा मलिक, डीएसपी स्मिता सुमन, डीएसपी राजेश रंजन, हवलदार बिमल छेत्री, सर्वेश कुमार और एएसआई आशीष रंजन सिंह शामिल हैं, जिन्होंने लंबे समय तक उत्कृष्ट सेवा दी।
यह पुरस्कार उन पुलिसकर्मियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपनी जान को खतरे में डालकर लोगों की सुरक्षा की, बड़े अपराधों को रोका या आपराधिक तत्वों के खिलाफ अदम्य साहस दिखाया। खास बात यह है कि यह सम्मान सेवा अवधि से परे दिया जाता है, जो इसे और भी प्रतिष्ठित बनाता है।