Advertisment

Bihar Police Scandal: महिला दारोगा ने मांगा रिश्वत में डिजाइनर सूट, वायरल ऑडियो के बाद SP ने किया सस्पेंड

मोतिहारी के पिपरा थाने में तैनात महिला दारोगा आभा कुमारी पर बेल के बदले डिजाइनर सूट और नकदी की मांग का आरोप, वायरल ऑडियो के बाद एसपी ने कार्रवाई कर सस्पेंड किया।

author-image
YBN Bihar Desk
Mahila Daroga Bihar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार पुलिस (Bihar Police) विभाग में एक बड़ा भ्रष्टाचार मामला सामने आया है जहां मोतिहारी जिले के पिपरा थाने में तैनात महिला दारोगा आभा कुमारी पर बेल देने के बदले रिश्वत में डिजाइनर सूट और नकदी की मांग का आरोप लगा है। इस मामले में वायरल हुए ऑडियो के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, दारोगा आभा कुमारी ने एक मामले में आरोपी को बेल दिलाने के बदले फोन पर रिश्वत की मांग की थी। वायरल हुए ऑडियो क्लिप में साफ सुनाई दे रहा है कि दारोगा ने न केवल नकद राशि बल्कि एक डिजाइनर सूट की भी मांग की। यह ऑडियो परिवादी ने एसपी को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा था, जिसके बाद तुरंत जांच शुरू की गई।

एसपी की त्वरित कार्रवाई

मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने मीडिया को बताया कि "शिकायत मिलने के बाद हमने तुरंत जांच शुरू की और आरोपों को सही पाया। दारोगा आभा कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्यवाही शुरू की जा रही है।" एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार के मामलों में कोई समझौता नहीं होगा और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

इस घटना ने पूरे मोतिहारी पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, आभा कुमारी पटना के मनेर इलाके की रहने वाली हैं और पुलिस विभाग में उनका रिकॉर्ड पहले भी संदिग्ध रहा है। विभाग के अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी पुलिस अधिकारी पर रिश्वत लेने के आरोप लगे हों, लेकिन डिजाइनर सूट की मांग ने इस मामले को विशेष बना दिया है।

Bihar News

bihar police Bihar news
Advertisment
Advertisment