Advertisment

सीवान में इनकाउंटर: शराब माफिया राहुल यादव मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

बिहार के सीवान में पुलिस-एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में शराब माफिया राहुल यादव गिरफ्तार। इनकाउंटर में घायल हुए राहुल पर हत्या, शराब तस्करी समेत कई गंभीर आरोप। पढ़ें पूरी खबर।

author-image
YBN Bihar Desk
Encounter in Siwan Bihar Crime News
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। सीवान (Siwan) जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र स्थित खडगी रामपुर गांव में हुई संयुक्त पुलिस-एसटीएफ कार्रवाई में कुख्यात शराब तस्कर व हत्या के आरोपी राहुल यादव को गिरफ्तार किया गया है। इनकाउंटर के दौरान राहुल को हाथ और पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे पहले सीवान सदर अस्पताल और फिर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में भर्ती कराया गया।

इनकाउंटर में पैर पर लगी गोली

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि राहुल यादव अपने गिरोह के साथ खडगी रामपुर गांव में अवैध शराब की बड़ी खेप की डील करने वाला है। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने गांव में घेराबंदी कर दी। जैसे ही पुलिस टीम ने उसे घेरा, राहुल ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके हाथ और पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया। घटनास्थल से एक पिस्तौल, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

तिहाड़ रिटर्न है राहुल यादव 

राहुल यादव एक कुख्यात अपराधी है जो पहले हत्या के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद रह चुका है। जेल से रिहा होने के बाद वह फिर से शराब तस्करी और संगठित अपराध में सक्रिय हो गया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर सीवान सहित आसपास के जिलों में हत्या, अपहरण, अवैध हथियार रखने और शराब तस्करी के कई गंभीर मामले दर्ज हैं। सीवान के एसपी अभिनव धीमन ने बताया कि राहुल की गिरफ्तारी से शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।

Bihar news Siwan
Advertisment
Advertisment