Advertisment

पटना पुलिस की बड़ी लापरवाही: 35 पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग ड्यूटी में नहीं आए, SSP ने की सख्त कार्रवाई की चेतावनी

पटना पुलिस की लापरवाही: कंकड़बाग, बुद्धा कॉलोनी और पाटलिपुत्र थाने के 35 पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग ड्यूटी में नहीं आए। SSP ने थानेदारों से मांगा स्पष्टीकरण, बड़ी कार्रवाई की आशंका।

author-image
YBN Bihar Desk
Bihar Police
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजधानी पटना में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। लेकिन, ज़मीनी स्तर पर इन आदेशों का पालन नहीं हो रहा है। हाल ही में, एसएसपी के स्पष्ट आदेशों के बावजूद कंकड़बाग, बुद्धा कॉलोनी और पाटलिपुत्र थाने के 35 पुलिस अधिकारियों ने वाहन चेकिंग ड्यूटी में हिस्सा नहीं लिया। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए एसएसपी ने तीनों थानेदारों से स्पष्टीकरण मांगा है और संकेत दिए हैं कि इस मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

सादी वर्दी में पकड़े गए पुलिसकर्मी, SSP ने की जवाबदेही तय

जानकारी के मुताबिक, बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक एएसआई और एक सिपाही को एसएसपी ने खुद सादी वर्दी में निरीक्षण के दौरान वाहन चेकिंग ड्यूटी से गायब पाया। इसके बाद मौके पर ही दोनों की जवाबदेही तय की गई। यह कार्रवाई पुलिस कप्तान द्वारा औचक निरीक्षण के तहत की गई, जिससे पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता की गंभीरता उजागर हुई।

"लापरवाही बर्दाश्त नहीं," SSP ने दी सख्त चेतावनी

एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिए गए निर्देशों की अनदेखी करने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ विभागीय अनुशासन का उल्लंघन है, बल्कि आम जनता की सुरक्षा से भी खिलवाड़ है।

latest bihar news Bihar News Today bihar news live today bihar news live hindi bihar news live aaj ka Bihar News Hindi Bihar news 2025 Bihar news
Advertisment
Advertisment