/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/rabri-devi-tejashwi-yadav-bihar-vidhan-sabha-2025-07-25-12-11-04.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार विधानमंडल के आखिरी दिन सियासी गर्मागर्मी देखने को मिली जब विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने बीजेपी और जदयू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की जान को खतरा है और ये लोग उन्हें मारने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि अब तक तेजस्वी पर 4 बार जानलेवा हमले हो चुके हैं, जिसके बाद से बिहार की राजनीति में तूफान खड़ा हो गया है।
राबड़ी देवी का तीखा हमला- BJP-JDU वाले नाली के कीड़े हैं
विधान परिषद में हंगामे के बीच राबड़ी देवी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि तेजस्वी की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। बीजेपी और जदयू वाले उन्हें खत्म करने की फिराक में हैं। ये लोग नाली के कीड़े हैं, जो हर वक्त साजिशें रचते रहते हैं। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में इस मामले पर जवाब दें और स्पष्ट करें कि क्या सरकार तेजस्वी की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी?
नीतीश कुमार vs राबड़ी देवी: सदन में आरोप-प्रत्यारोप का दौर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विपक्ष पर निशाना साधते हुए व्यंग्यात्मक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पहले ये लोग अलग तरह के कपड़े पहनते थे, अब इनके कहने पर सब बदल गए हैं। इस पर राबड़ी देवी ने जोरदार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार को जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए। नीतीश जी साफ कहें कि क्या वो तेजस्वी पर हो रहे हमलों के खिलाफ हैं?
राबड़ी देवी के इन आरोपों ने बिहार की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है। उनके दावे के मुताबिक, पिछले कुछ समय में तेजस्वी यादव पर 4 बार जानलेवा हमले हुए हैं, जिसमें उनकी सुरक्षा में गंभीर चूक सामने आई है। अब सवाल यह है कि क्या वाकई तेजस्वी के खिलाफ कोई बड़ी साजिश रची जा रही है या फिर ये सिर्फ राजनीतिक हथकंडा है?
बिहार विधानसभा का कामकाज ठप, विपक्ष और सरकार में जंग जारी
इस पूरे विवाद के बीच बिहार विधानमंडल की कार्यवाही बाधित रही और दोनों सदनों में शोरगुल के चलते काम नहीं हो सका। विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है, वहीं बीजेपी-जदयू गठबंधन ने इन आरोपों को "निराधार और भ्रम फैलाने की कोशिश" बताया है। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में यह मामला किस रूप में सामने आता है और बिहार की सियासत में क्या नया मोड़ आता है।