Advertisment

बिहार की राजनीति में AI का तूफान: लालू यादव का नीतीश को 'गुजरात की कठपुतली' बताता पोस्ट वायरल

बिहार की राजनीति में AI तकनीक का तूफान! लालू यादव ने नीतीश कुमार को 'गुजरात की कठपुतली' बताते हुए वायरल AI इमेज शेयर की। जानें डिजिटल प्रोपेगैंडा युद्ध की पूरी कहानी।

author-image
YBN Bihar Desk
Lalu Yadav Tweet (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की राजनीति ने डिजिटल युग में एक नया मोड़ ले लिया है, जहां अब पारंपरिक बहसों की जगह Artificial Intelligence (AI) आधारित प्रोपेगैंडा युद्ध ने ले ली है। बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक AI जनरेटेड इमेज शेयर कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा, जिसमें उन्हें 'गुजरात से संचालित कठपुतली' दिखाया गया है।

Advertisment

वायरल AI इमेज का मैसेज

लालू यादव के सोशल मीडिया पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर में नीतीश कुमार को एक कठपुतली के रूप में दिखाया गया है, जिसकी डोर तीन लोगों के हाथों में है। एक ओर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा हैं तो दूसरी ओर सम्राट चौधरी हैं। जबकि बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। 

इसके साथ कैप्शन में लिखा  है कि अब बिहार सीधा गुजरात से ऑपरेट हो रहा है, जो साफ तौर पर भाजपा पर नीतीश कुमार को रिमोट कंट्रोल से चलाने का आरोप लगाता है।

Advertisment

राजद का लगातार आरोप: 'नीतीश अब भाजपा के कब्जे में'

यह कोई पहली बार नहीं है जब राजद ने नीतीश कुमार पर भाजपा के प्रभाव का आरोप लगाया है। पिछले कुछ महीनों से राजद नेताओं का दावा है कि नीतीश की सेहत ठीक नहीं है और भाजपा ने उन्हें पूरी तरह अपने नियंत्रण में ले लिया है। 14 जुलाई को भी लालू यादव ने एक AI इमेज शेयर की थी, जिसमें नीतीश को 'लॉ एंड आर्डर' का पोस्टर थामे दिखाया गया था, जिस पर बलात्कार, हत्या और भ्रष्टाचार लिखा था, जबकि मोदी के पोस्टर पर लिखा था - केंद्र की सत्ता बचा रहे हैं, बिहार को सता रहे हैं।

lalu yadav lalu lalu yadav bihar election bihar chunav lalu yadav
Advertisment
Advertisment