/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/14/nzE2n523Azu8TmijJ6QF.jpg)
Tejashwi
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट ने राज्य की राजनीति का माहौल गरमा दिया है। केरल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जीएसटी सुधारों पर एक पोस्ट आया, जिसमें बीड़ी पर घटे टैक्स को लेकर "B से बीड़ी और B से बिहार" लिखा गया था। इस विवादित टिप्पणी ने बिहार की अस्मिता और स्वाभिमान पर चोट पहुंचाई, जिससे राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया।
कांग्रेस पर बरसे एनडीए के नेता
एनडीए के सभी दलों भाजपा, जदयू और हम ने कांग्रेस को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जदयू ने इस बहाने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। ऐसे में पटना में जब तेजस्वी यादव से इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने यह पोस्ट नहीं देखा है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिहार के स्वाभिमान के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैकफुट पर कांग्रेस, तारिक अनवर ने दी सफाई
इधर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता तारिक अनवर को सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का आधिकारिक रुख नहीं है और संभव है कि केरल कांग्रेस का अकाउंट हैक हुआ हो। अनवर ने साफ किया कि कोई भी जिम्मेदार राजनीतिक दल या नेता ऐसी टिप्पणी नहीं कर सकता। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि वह केरल कांग्रेस के नेताओं से बात करेंगे और मामले की पूरी जानकारी लेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक विवादित पोस्ट को हटा दिया गया है और इसके लिए माफी भी मांग ली गई है।
दरअसल, पूरा विवाद जीएसटी सुधारों से जुड़ा है। हाल ही में बीड़ी पर टैक्स घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है जबकि सिगरेट और सिगार पर टैक्स बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया। इसी फैसले पर तंज कसते हुए केरल कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट से वह विवादित पोस्ट किया गया, जिसने बिहार की सियासत को नया मुद्दा थमा दिया।
Tejashwi Yadav | Congress | Bihar Congress