/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/1q2ajm5dmFA95O1PJ4pp.jpg)
NITISH KUMAR
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को बड़ा झटका लगा है। जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री दसई चौधरी ने पार्टी से नाराज़गी जाहिर करते हुए आगामी चुनाव में मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। चौधरी ने साफ कहा है कि वे वैशाली जिले की राजापाकर सीट से चुनाव लड़ेंगे और इस बार जदयू उम्मीदवारों को हराने का काम करेंगे।
दसई चौधरी ने जदयू पर लगाए गंभीर आरोप
दसई चौधरी ने जदयू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में अब पुराने नेताओं को कोई सम्मान नहीं मिल रहा। प्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे नीतीश कुमार के लंबे समय से राजनीतिक साथी रहे हैं, तीन बार महुआ से विधायक और एक बार सांसद चुने गए। इतना ही नहीं, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह की सरकार में वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी रहे। इसके बावजूद जदयू में उन्हें लगातार उपेक्षा झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिन नेताओं को आगे बढ़ाना था, उन्हें दरकिनार कर दिया गया है।
2020 में राजद छोड़ जदयू में आए थे दसई
गौरतलब है कि दसई चौधरी 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी छोड़कर जदयू में शामिल हुए थे। उस समय उन्होंने राजद पर टिकट वितरण में पैसों की मांग का आरोप लगाया था। लेकिन अब जदयू से मोहभंग होने के बाद उन्होंने खुद चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि वे किसी पार्टी के टिकट से मैदान में उतरेंगे या फिर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर।
JDU | Nitish Kumar | Bihar Election 2025