/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/rahul-gandhi-bihar-yatra-3-2025-08-19-17-43-10.jpg)
बिहार की सियासत में जननायक कर्पूरी ठाकुर का नाम एक बार फिर बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है। जेडीयू के एमएलसी नीरज कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी को “जननायक” बताकर कर्पूरी ठाकुर का सीधा अपमान किया है।
राहुल गांधी ने किया कर्पूरी ठाकुर का अपमान : नीरज कुमार
नीरज कुमार ने कहा कि एसआईआर तो बहाना है, असल में कांग्रेस का मकसद जननायक कर्पूरी ठाकुर को निपटाना है। जिस शब्द का इस्तेमाल सिर्फ कर्पूरी जी के लिए होना चाहिए, उसे राहुल गांधी के लिए लिखकर कांग्रेस ने बिहार के समाजवादी आंदोलन और पिछड़ों की राजनीति का अपमान किया है।
कर्पूरी के अपमान की परंपरा लालू ने शुरू की थी : जदयू
नीरज कुमार ने आगे लालू यादव और तेजस्वी यादव पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का अपमान करने की परंपरा लालू प्रसाद यादव ने शुरू की थी। अब वही परंपरा कांग्रेस और तेजस्वी यादव आगे बढ़ा रहे हैं। क्या गठबंधन की मजबूरी में आरजेडी इस अपमान को बर्दाश्त करेगी? उन्होंने राहुल गांधी से इस बयानबाजी के लिए सार्वजनिक माफी की मांग की और चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो जेडीयू का अति पिछड़ा प्रकोष्ठ राहुल, लालू और तेजस्वी का पुतला दहन करेगा।
वहीं कांग्रेस ने इस आरोप को पलटवार में सिरे से खारिज कर दिया। कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि “राहुल गांधी और कर्पूरी ठाकुर की तुलना करके गंदी राजनीति की जा रही है। जो लोग आज कर्पूरी ठाकुर के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, उन्होंने ही उनकी विचारधारा को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है।”
बता दें कि कर्पूरी ठाकुर का नाम बिहार की राजनीति में हमेशा से पिछड़ों और वंचित वर्ग के प्रतिनिधित्व का प्रतीक रहा है। उन्हें जननायक की उपाधि इसलिए दी गई थी क्योंकि उन्होंने अपने कार्यकाल में सामाजिक न्याय और समान अवसरों की राजनीति को आगे बढ़ाया था। 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू इस प्रतीक को पूरी ताकत से भुनाने की रणनीति अपना रही है।