Advertisment

Bihar Politics: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की प्रशांत किशोर से मुलाकात, बोलीं- मैं टिकट नहीं, न्याय चाहती हूं

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने पटना में प्रशांत किशोर से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वे न तो टिकट मांगने आई थीं, न चुनाव लड़ने की बात हुई। उनका मकसद केवल पीड़ित महिलाओं की आवाज बनना और न्याय की लड़ाई जारी रखना है।

author-image
YBN Bihar Desk
Prashant Kishor Jyoti Singh Pawan Singh

बिहार की राजनीति में शुक्रवार को एक अप्रत्याशित लेकिन अहम मुलाकात सुर्खियों में आ गई। भोजपुरी सिंगर और अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने पटना स्थित शेखपुरा हाउस में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है और हर राजनीतिक हलचल को नए नजरिए से देखा जा रहा है।

हालांकि इस मुलाकात ने जितनी अटकलें पैदा कीं, उतनी ही जल्दी ज्योति सिंह ने खुद उन पर विराम भी लगा दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मैं यहां टिकट मांगने या चुनाव लड़ने के लिए नहीं आई हूं। मेरा उद्देश्य सिर्फ इतना है कि जो अन्याय मैंने झेला है, वैसा कोई और महिला न झेले। मैं उन सभी पीड़ित महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं। हमारी बातचीत में राजनीति या चुनाव का कोई मुद्दा नहीं उठा।

ज्योति सिंह और पवन सिंह के पारिवारिक विवाद पहले से ही सार्वजनिक हो चुके हैं, ऐसे में उनकी PK से मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे उनके राजनीतिक एंट्री की तैयारी बताया, लेकिन खुद ज्योति सिंह ने इस संभावना से इनकार किया।

मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ज्योति सिंह एक बिहारी महिला के रूप में मुझसे मिलीं। उन्होंने चुनाव लड़ने की न तो बात की और न ही टिकट मांगा। वे एक गंभीर अन्याय का सामना कर रही हैं और चाहती हैं कि बिहार में किसी और महिला को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े। जन सुराज उनकी सुरक्षा और लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए उनके साथ है, लेकिन पारिवारिक मामलों में पार्टी कोई भूमिका नहीं निभा सकती।

Advertisment

प्रशांत किशोर ने साफ किया कि उन्होंने ज्योति सिंह को सलाह दी है कि वे कानून के दायरे में रहकर अपनी लड़ाई लड़ें। उन्होंने कहा कि पवन सिंह मेरे मित्र हैं, लेकिन निजी मामलों पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। अगर ज्योति सिंह मुझसे मिलने आई हैं तो यह एक सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा है कि मैं उनकी बात सुनूं। उन्होंने मुझसे किसी भी प्रकार की राजनीतिक या व्यक्तिगत मांग नहीं की है।

jyoti singh pawan singh pawan singh prashant kishor bihar election 2025 Bihar election 2025 updates Bihar Election 2025 News bihar election 2025 live Bihar election 2025 impact bihar election 2025
Advertisment
Advertisment