/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/tejashwi-yadav-bihar-adhikar-yatra-2-2025-09-16-15-18-56.jpg)
बिहार की सियासत में चुनावी साल आते ही वादों और घोषणाओं की झड़ी लग गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल के महीनों में मिलकर 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का ऐलान किया है। वहीं विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इसे खोखले सपनों की राजनीति करार दिया है। उनका आरोप है कि जब राज्य सरकार के पास कुल 3 लाख 95 हजार करोड़ रुपये का ही प्रावधान है, तब सात लाख करोड़ से ऊपर की घोषणाएं करना जनता को गुमराह करने जैसा है।
तेजस्वी ने कहा कि 2025-26 में बिहार सरकार को केंद्रीय बजट से 3.17 लाख करोड़ मिले थे और अनुपूरक बजट में 58 हजार करोड़ की अतिरिक्त राशि दी गई थी। आकस्मिक निधि को भी 20 हजार करोड़ तक बढ़ाया गया। इस तरह कुल प्रावधान 3.95 लाख करोड़ का है। इसमें से करीब 2 लाख करोड़ तो वेतन और अन्य प्रतिबद्ध खर्चों में ही चला जाएगा। योजनाओं के मद में केवल 1.16 लाख करोड़ बचते हैं। अतिरिक्त स्रोतों से 80 हजार करोड़ की संभावना है, जिसमें अपूर्ण परियोजनाओं का हिस्सा भी शामिल है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने मई से सितंबर के बीच 1.15 लाख करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा कर दी। इसके बाद नीतीश कुमार ने दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 में प्रगति यात्रा के दौरान 50 हजार करोड़ के पैकेज सौंप दिए। बीते महीनों में दोनों नेताओं ने मिलकर लगभग 7 लाख 8 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का वादा कर डाला। तेजस्वी का सवाल है कि आखिर यह पैसा आएगा कहां से और सरकार की राजस्व नीति क्या है।
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीस साल की सरकार ने अब चुनाव से पहले ताबड़तोड़ वादे कर दिए। लोगों को 10 हजार रुपये बांटे, जिसका औसत 20 साल में सिर्फ 500 रुपये सालाना और 1.38 रुपये प्रतिदिन बैठता है। क्या बिहार की जनता का वर्तमान और भविष्य इतनी छोटी रकम में खरीदा जा सकता है? उन्होंने दावा किया कि इस बार डबल इंजन की सरकार डबल रफ्तार से हारने जा रही है।
तेजस्वी ने साथ ही यह भी कहा कि उनकी पार्टी के पास एक "फुलप्रूफ प्लान" है, जिसे सही समय पर सामने लाया जाएगा। उनका तर्क है कि अगर अभी खुलासा किया गया तो मौजूदा सरकार नकल कर लेगी। उन्होंने नीतीश-मोदी की जोड़ी को "चुनावी रिश्वत बांटने वाली सरकार" करार देते हुए कहा कि बिहार की जनता इस बार गुमराह नहीं होगी।
Tejashwi Yadav | Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar news live hindi | bihar news live today