/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/mukesh-sahani-nda-2025-07-30-14-54-52.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्य की राजनीति गर्मा गई है। सभी प्रमुख दल सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर जुटे हुए हैं, लेकिन इस बीच एक बड़े राजनीतिक उलटफेर की आहट सुनाई दे रही है। हम सेक्युलर पार्टी के अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) को NDA में शामिल होने का खुला न्यौता देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
मंत्री ने दिया NDA में शामिल होने का आमंत्रण
मामला तब गर्माया जब मुकेश सहनी ने हाल ही में एक ट्वीट करके घोषणा की कि उनकी पार्टी 2025 के चुनाव में 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसके जवाब में मंत्री संतोष सुमन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सहनी समाज का भला केवल NDA ही कर सकता है और उन्हें गठबंधन में शामिल होने का आमंत्रण दिया। सुमन ने अपने बयान में आगे कहा कि मुकेश सहनी अब उस दल और गठबंधन से ऊब चुके हैं, जहां उन्हें अपेक्षित सम्मान और अवसर नहीं मिल रहा है। NDA में उनका और उनके समुदाय का भविष्य सुरक्षित है।
वैसे मुकेश सहनी की राजनीतिक यात्रा काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। 2020 के चुनाव में वे NDA के हिस्सा थे और उनकी पार्टी को 11 सीटें मिली थीं। हालांकि, 2022 में उन्होंने NDA से नाता तोड़कर महागठबंधन का रुख किया था। अब चुनाव नजदीक आने के साथ ही उनकी वापसी की संभावनाएं तेज हो गई हैं, खासकर तब जब उन्होंने 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करके महागठबंधन में खलबली मचा दी है।
Bihar News