Advertisment

Bihar flood गंगा कटाव से मची तबाही में बाल-बाल बचे पप्पू यादव, सरकार की संवेदनहीनता पर उठे सवाल

बिहार के भोजपुर में गंगा कटाव के निरीक्षण के दौरान सांसद पप्पू यादव हादसे में बाल-बाल बचे। उन्होंने प्रशासनिक लापरवाही को इस संकट का असली कारण बताया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

author-image
Manoj Pratap
Untitled design (3)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना, वाईबीएनडेस्क भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के जवईनिया गांव में गंगा नदी लगातार तबाही मचा रही है। गंगा का तेज बहाव अब तक दर्जनों घरों को निगल चुका है। इसी तबाही का मुआयना करने पहुंचे सांसद पप्पू यादव खुद इस त्रासदी की चपेट में आते-आते बचे।

घटना उस समय की है जब पप्पू यादव इलाके में कटावग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे थे। अचानक जमीन घंसने लगी और देखते ही देखते एक पक्का मकान गंगा में समा गया। जैसे ही खतरे का आभास हुआ मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और ग्रामीणों ने पप्पू यादव को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

समस्या प्राकृतिक आपदा नहीं, प्रशासनिक उदासीनता : पप्पू 

इस भयावह अनुभव से गुजरने के बाद पप्पू यादव ने सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि सरकार की संवेदनहीनता और प्रशासन की निष्क्रियता का परिणाम है। उनका आरोप था कि अगर प्रशासन ने समय रहते स्थायी समाधान किए होते तो आज यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती। पप्पू यादव ने मौके पर ही राहत कार्य शुरू करवा दिए। उन्होंने विस्थापित परिवारों को नकद सहायता दी और उनके समर्थकों ने भोजन और जरूरी सामग्री का वितरण किया। 

सवाल सरकार से है, कब जागेगा सिस्टम

गांव के लोगों ने भी प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। लोगों ने बताया कि बार-बार अपील करने के बावजूद भी कोई स्थायी राहत या पुनर्वास योजना नहीं बनाई गई। जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर है और गंगा की धारा हर घंटे गांव को थोड़ा और निगल रही है।

पप्पू यादव pappu yadav bihar mp pappu yadav Bihar flood crisis
Advertisment
Advertisment