/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/pawan-singh-tejashwi-yadav-2025-07-12-14-13-01.jpg)
बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ उस वक्त आया जब भोजपुरी फिल्मों के स्टार पवन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव की खुलकर तारीफ की। इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि क्या पवन सिंह आने वाले दिनों में राजद (RJD) की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं?
हालांकि पवन सिंह पहले ही राजनीति में कदम रख चुके हैं, जब उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोकी थी। लेकिन उस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब जब उन्होंने तेजस्वी यादव की "मिट्टी से जुड़ी राजनीति" की सराहना की है, तो उनके अगले कदम को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।
पवन सिंह बोले: 'मैं भी छठी पास, लेकिन काम की समझ है'
एक टीवी इंटरव्यू में पवन सिंह ने तेजस्वी यादव पर लगे "9वीं फेल" के आरोपों का बचाव करते हुए खुद का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ 6वीं तक पढ़ा हूं, फिर भी मेरे आसपास पढ़े-लिखे लोग हैं, जो मुझे बताते हैं क्या करना ठीक होगा। तेजस्वी यादव भी हर वर्ग से जुड़ते हैं, यही एक सच्चे नेता की पहचान है।
इस बयान के जरिए पवन सिंह ने न केवल शिक्षा के मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखी, बल्कि यह भी साबित किया कि नेता बनने के लिए डिग्री से ज्यादा ज़मीन से जुड़ाव और जनसेवा की भावना जरूरी है।