Advertisment

"तेज प्रताप का निष्कासन नाटक है, ऐश्वर्या को संपत्ति से वंचित करने की साजिश" - जीतन राम मांझी का बड़ा बयान

बिहार में RJD परिवार का विवाद गहराया! जीतन राम मांझी का आरोप - तेज प्रताप का निष्कासन महज 'नाटक', ऐश्वर्या राय को संपत्ति से वंचित करने की साजिश। पढ़ें पूरी खबर।

author-image
YBN Bihar Desk
Jitan Ram Manjhi Tej Pratap Yadav Lalu Yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की राजनीति में इन दिनों लालू परिवार का पारिवारिक विवाद सुर्खियों में है। तेज प्रताप यादव के RJD और परिवार से निष्कासन के बाद अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने राजनीतिक गलियारों में तूफान ला दिया है। मांझी का सीधा आरोप है कि तेज प्रताप को निकालना महज एक 'नाटक' है, जिसका मकसद ऐश्वर्या राय को तलाक केस में संपत्ति के दावे से वंचित करना है।

मांझी ने लालू परिवार पर लगाया साजिश का आरोप

मांझी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या का तलाक केस जल्द निपटने वाला है। लेकिन लालू परिवार तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकालकर दिखाना चाहते हैं कि तेज प्रताप के पास कुछ नहीं। ताकि अलिमनी/संपत्ति के दावे से बचने की साजिश सफल हो सके। "ऐश्वर्या के साथ पहले अन्याय हुआ, अब फिर हो रहा है। 

मांझी का यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले आया है, जब RJD पहले से ही आंतरिक कलह से जूझ रही है। उन्होंने सीधे तौर पर लालू परिवार पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस परिवार ने एक बहू के साथ अन्याय किया, वह बिहार की महिलाओं को क्या न्याय देगा?

Bihar news Jitan Ram Manjhi lalu yadav tej pratap yadav Bihar News Today Bihar News Hindi bihar news live hindi bihar news live today bihar news live aaj ka Bihar news 2025
Advertisment
Advertisment