/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/Tzr3A7A073HrBsnG4fii.jpg)
बिहार की नई सरकार के गठन के साथ ही राजनीति का संतुलन एक बार फिर बदलता हुआ दिख रहा है। 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपकर कई नए संकेत दे दिए हैं। यह कदम सिर्फ विभागों के फेरबदल तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे भाजपा की भविष्य की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। पहली बार बिहार में भाजपा नेता को गृह विभाग की कमान मिली है, और यह बदलाव इस बात को साफ करता है कि पार्टी अब राज्य में अपना नेतृत्व खड़ा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय मिलने के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या भाजपा उन्हें बिहार का बड़ा चेहरा बनाने की तैयारी में है। चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक मंच से कहा था कि तारापुर से जिताकर भेजिए, सम्राट को बड़ा आदमी बनाएंगे। तारापुर में मिली भारी जीत और उसके बाद उपमुख्यमंत्री बनना और अब गृह विभाग की जिम्मेदारी मिलना, इस राजनीतिक संदेश को और मजबूती देता है।
नीतीश कुमार के दो दशक के कार्यकाल में यह पहला मौका है जब जेडीयू ने गृह विभाग छोड़ा है। इससे भाजपा को राज्य के प्रशासनिक ढांचे में गहरी पैठ बनाने का अवसर मिल सकता है। हालांकि, नीतीश ने सामान्य प्रशासन विभाग अपने पास रखकर वरिष्ठ अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग का नियंत्रण अभी भी अपने हाथों में बनाए रखा है, जिससे वे सत्ता का केंद्रीय नियंत्रण खोते नजर नहीं आते।
बिहार में यह सवाल लंबे समय से घूम रहा है कि नीतीश के बाद एनडीए को कौन लीड करेगा। इस बहस में कभी चिराग पासवान का नाम उभरता है तो अब सम्राट चौधरी की संभावनाएं बढ़ती दिख रही हैं। चिराग इस समय 2030 को लक्ष्य बनाकर दूसरे राज्यों में अपनी पार्टी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी राजनीति अभी भी सीमित मानी जाती है। वहीं, मांझी और चिराग के बीच रिश्तों की तल्खी एनडीए के भीतर संतुलन और चुनौती दोनों बनाए रखती है।
Dy CM Samrat Chaudhary | samratchaudhary | Samrat Choudhary latest statement | Samrat Choudhary statement
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)