/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/D3UtMnrLPjYEMZ3dieiK.png)
बिहार की राजनीति में एक बार फिर विवादास्पद बयानबाजी ने हलचल मचा दी है। सीतामढ़ी में आयोजित कैंडल मार्च के दौरान राजद नेता राघवेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर को लेकर भड़काऊ टिप्पणी की। उन्होंने सरेआम सीएम नीतीश को “हत्यारा” कहा और यहां तक कह दिया कि सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के घर को डायनामाइट से उड़ाया जाएगा।
कारोबारी की हुई है हत्या
दरअसल, पिछले महीने शहर के चर्चित कारोबारी पुट्टू खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी घटना के विरोध में शुक्रवार शाम सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च मेहसौल चौक से कारगिल चौक तक गया, जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक और राजद जिला अध्यक्ष सुनील कुशवाहा और नेता राघवेंद्र कुशवाहा कर रहे थे।
ऑन कैमरा राघवेंद्र कुशवाहा ने दी धमकी
मामले ने तब तूल पकड़ा जब मार्च खत्म होने के बाद राघवेंद्र कुशवाहा गिरती कानून-व्यवस्था पर बोल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ऑन कैमरा यह धमकी भरा बयान दे डाला, जो अब राजनीतिक बहस का बड़ा मुद्दा बन गया है। विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर सवाल उठा रहा है कि जब क़ानून-व्यवस्था चरमराई हुई है, तब सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता ही आग में घी डालने का काम क्यों कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाद प्रशासन भी दबाव में है। हालांकि अब तक इस बयान पर आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि आने वाले दिनों में यह विवाद और गहराएगा।