/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/phoolan-devi-2025-07-25-19-12-24.jpg)
पटना , वाईबीएनडेस्क।वीरांगनाफूलनदेवीकीशहादतदिवसपरशुक्रवारको VIP नेपटनाकेबापूसभागारमेंश्रद्धांजलिसभाकाआयोजनकिया। इसमेंवीआई सुप्रीमो मुकेशसहनीऔरनेताप्रतिपक्ष तेजस्वीयादवके साथ बड़ीसंख्यामेंप्रदेशभरकेलोगशामिल हुए। इसमौकेपरमंत्रीमुकेशसहनीके साथ-साथ पार्टी के पदाधिकारियोंनेवीरांगनाफूलनदेवी को श्रद्धांजलिअर्पित दीऔरउनकेसपनोंकोपूराकरनेकासंकल्पलिया।
तेजस्वी सीएम और मल्लाह का बेटा बनेगा डिप्टी सीएम
तेजस्वी और मुकेश सहनी ने सभा में आए लोगों को अभिवादन किया। VIP सुप्रीमोनेकहाकि अगरहमारीसरकारबनी, तेजस्वीमुख्यमंत्रीहोंगे औरअतिपिछड़ा, मल्लाहकाबेटाडिप्टीसीएमहोगा। मुकेशसहनीनेकहाकिपार्टी काएक-एककार्यकर्तापूर्वसांसदफूलनदेवीकेन्यायकेलिएलड़ाईलड़तारहाहै।उन्होंनेकहाकिफूलनदेवी वीरांगना थी। उन्होंने सांसदके रूप मेंशोषितों, पिछड़ोंऔर महिलाओंकेहककेलिएअंतिम सांस तक सड़कसेलेकरसंसदतकलड़ाईलड़ी। उन्होंनेकहाकिनिषादपरिवारमेंजन्मीफूलनदेवीनेदेशऔरदुनियाको संदेश दिया किमहिलाएंसिर्फचूड़ियांनहींपहनती,उनकेसाथअन्यायकरोगेतोबदलालेनाभीजानतीहैं। फूलनदेवीकाजीवनमहिलाओंकेलिएप्रेरणा का स्रोतहै। सहनी कहाकिजबदूसरे राज्योंमेंनिषादकोआरक्षणमिलसकता, तोबिहार, उत्तरप्रदेशऔरझारखंडमेंक्योंनहीं।
तेजस्वी ने मोदी-नीतीश को निशाने पर लिया
विधानसभामें आरजेडी के नेता तेजस्वीयादवनेइस मौके पर कहाकिबिहारमें 20 सालसेनीतीशकुमारकीसरकारहैऔर 11 सालसेकेंद्रमेंनरेंद्रमोदीकीसरकारहै। इस दौरान बिहार में बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, पलायनबढ़गयाहै।उन्होंनेकहाकिअबनीतीशकुमारसेबिहारनहींसंभलरहाहै। सरकारकेपासविजननहींहै। उन्होंनेलोगोंसेमहागठबंधनकीसरकारके लिए वोट डालने की अपील की।