Advertisment

बिहार से उठी नई सियासी हुंकार: तेजस्वी यादव ने नवादा से किया एलान – अगली बार राहुल गांधी होंगे प्रधानमंत्री

बिहार के नवादा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगली बार राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री होंगे। जानें सभा में राहुल और तेजस्वी के तीखे हमले।

author-image
YBN Bihar Desk
Rahul Gandhi Tejashwi Yadav

बिहार की राजनीति में मंगलवार को बड़ा सियासी संदेश दिया गया। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नवादा की रैली से साफ संकेत दे दिया कि महागठबंधन की रणनीति अब केवल राज्य तक सीमित नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर केंद्रित है। उन्होंने ऐलान किया कि अगली बार राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री होंगे।

नवादा में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे दिन मंच पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों मौजूद थे। भीड़ से खचाखच भरे मैदान में तेजस्वी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा कि गरीबों और हाशिए पर खड़े लोगों का वोट अधिकार छीना जा रहा है। उनके मुताबिक वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) में बड़ी संख्या में नाम काट दिए गए हैं। कई जीवित मतदाताओं को मृत घोषित कर दिया गया है और जिन लोगों ने हाल ही में वोट डाला था, उनके नाम भी गायब कर दिए गए हैं।

बिहारी सब पर भारी होता है : तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने तीखे अंदाज में कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग सोचते हैं कि बिहार के लोगों को धोखा दे देंगे, लेकिन यह भूल गए कि एक बिहारी सब पर भारी होता है। जनता इस बार पाई-पाई का हिसाब लेगी।” उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि दो दशक से अधिक समय से चल रही सरकार अब पूरी तरह थक चुकी है और जनता बदलाव चाहती है।

पूर्व डिप्टी सीएम ने दावा किया कि उनकी राजनीति सबको साथ लेकर चलने वाली है। चाहे कोई भी धर्म या समाज का व्यक्ति हो, तेजस्वी सबको बराबरी से साथ लेकर बिहार को तेज रफ्तार से आगे बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के युवाओं और किसानों के साथ वादाखिलाफी की है।

चुनाव आयोग और भाजपा ने कर ली है पार्टनरशिप : राहुल गांधी

Advertisment

सभा में मौजूद राहुल गांधी ने भी भाजपा और चुनाव आयोग पर सीधा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आज चुनाव आयोग और भाजपा की पार्टनरशिप हो चुकी है। वोट चोरी के नए तरीके खोजे जा रहे हैं, लेकिन हम इसे रोकेंगे और जनता का अधिकार किसी भी कीमत पर छीने नहीं जाने देंगे।

Tejashwi Yadav rahul gandhi तेजस्वी यादव
Advertisment
Advertisment