/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/punaura-dham-1-2025-08-08-09-27-19.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क । मिथिलांचल की पावन धरती पर इतिहास के एक नए अध्याय का सूत्रपात होने जा रहा है। सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम, जिसे माता सीता की जन्मभूमि माना जाता है, आज एक अभूतपूर्व आध्यात्मिक उत्सव का गवाह बनेगा। 8 अगस्त को यहाँ भव्य जानकी मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित देशभर के संत-महात्मा और लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे।
अयोध्या की तर्ज पर बनेगा जानकी मंदिर
पुनौरा धाम में बनने वाला जानकी मंदिर अयोध्या के राम मंदिर की तरह ही भव्य और आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इस मंदिर परिसर के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर एक विशाल योजना तैयार की है। अमित शाह ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह दिन मिथिलांचल के लिए गौरव का क्षण है। माता सीता की जन्मभूमि पर इस मंदिर का निर्माण हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोएगा।
सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को भी मिलेगी हरी झंडी
इस ऐतिहासिक दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है, क्योंकि अमित शाह सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन तीर्थयात्रियों के लिए विशेष रूप से शुरू की गई है, जिससे वे आसानी से सीतामढ़ी और अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे।
मिथिलांचल में उत्साह का माहौल
पूरे मिथिलांचल में इस आयोजन को लेकर अभूतपूर्व उत्साह है। सीतामढ़ी से लेकर नेपाल के जनकपुर तक मंदिरों को दीपों से सजाया गया है। भक्तों द्वारा भजन-कीर्तन और रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। अयोध्या, काशी और दक्षिण भारत से आए संतों ने इस कार्यक्रम को और भी पवित्र बना दिया है।
सुरक्षा और व्यवस्था के खास इंतजाम
शिलान्यास समारोह में सिर्फ विशेष अतिथियों और संतों को ही प्रवेश दिया जाएगा, जबकि आम श्रद्धालुओं के लिए लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। दो विशाल जर्मन हैंगर लगाए गए हैं, जहाँ अतिथियों के बैठने की व्यवस्था है।
मिथिला की संस्कृति को मिलेगा नया आयाम
यह मंदिर न सिर्फ एक धार्मिक स्थल होगा, बल्कि मिथिला की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को भी संजोएगा। माना जा रहा है कि इसके बनने के बाद यह क्षेत्र देश-विदेश के तीर्थयात्रियों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बन जाएगा।
Bihar News Sitamarhi Sita Mandir Amit Shah