/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/rahul-gandhi-punaura-dham-2025-08-28-08-16-54.jpg)
बिहार की राजनीति इन दिनों पूरी तरह चुनावी मोड़ पर है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी वोटर अधिकार यात्रा के तहत गुरुवार को सीतामढ़ी पहुंचे। इस यात्रा के दौरान उनका कार्यक्रम न सिर्फ राजनीतिक रूप से अहम है बल्कि धार्मिक रूप से भी खास माना जा रहा है। राहुल गांधी आज पुनौरा धाम स्थित जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसी मंदिर परिसर के विकास कार्यों का शिलान्यास कर चुके हैं। ऐसे में राहुल गांधी का यहां पहुंचना राजनीतिक और सांस्कृतिक दोनों दृष्टि से एक बड़ा संदेश माना जा रहा है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बैठक भी करेंगे राहुल गांधी
बुधवार की शाम राहुल गांधी रुन्नीसैदपुर होते हुए सीतामढ़ी पहुंचे और रात्रि विश्राम किया। गुरुवार सुबह उनका काफिला डुमरा हवाई अड्डा मैदान से निकला और कांग्रेस जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बैठक की। इसके बाद वे जानकी मंदिर पहुंचे, जहां वे पूजा-पाठ करेंगे और मां जानकी से आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद राहुल गांधी बैरगनिया के लिए रवाना होंगे, जहां पटेल चौक पर सभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में राजद नेता तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के अन्य बड़े नेता भी उनके साथ रहेंगे।
अमित शाह ने किया था पुनौराधाम का शिलान्यास
पुनौरा धाम का राजनीतिक महत्व इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि हाल ही में अमित शाह और नीतीश कुमार ने यहां भव्य जानकी मंदिर निर्माण और सौंदर्यीकरण की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। भाजपा इस कदम के जरिए धार्मिक भावनाओं को साधने की कोशिश कर रही है। अब राहुल गांधी का उसी धाम में पहुंचकर पूजा करना महागठबंधन की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिससे वे यह संदेश देना चाहते हैं कि आस्था और संस्कृति पर भाजपा का एकाधिकार नहीं है।
राहुल गांधी ने बुधवार को रुन्नीसैदपुर में हुई नुक्कड़ सभा में केंद्र सरकार को सीधा निशाना बनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सिर्फ बड़े उद्योगपतियों के फायदे की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं को रोजगार से वंचित करने का आरोप लगाया और कहा कि वोट चोरी रोकना ही देश को विकास की राह पर ले जाने का पहला कदम है।
Rahul Gandhi | Rahul Gandhi Bihar election | Rahul Gandhi Bihar Rally | Rahul Gandhi Bihar Visit | Rahul Gandhi Bihar Tour