/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/5MbVosN6SWhwCFdGzl4F.jpg)
पटना, वाईबीएन संवाददाता।बिहार की राजनीति इस समय नए विवाद में उलझ गई है। दरभंगा के सिमरी स्थित होटल मानसरोवर के पास कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद द्वारा आयोजित सभा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया है। आरोप है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और यहां तक कि प्रधानमंत्री की मां को लेकर भी असम्मानजनक टिप्पणी कर दी। इस कथित बयान का वीडियो सामने आते ही बिहार के सियासी माहौल में गरमी बढ़ गई है।
इस मामले पर बिहार बीजेपी कार्यकारिणी के सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को “वोट चोर” कहना न केवल राजनीतिक मर्यादा के खिलाफ है बल्कि यह 140 करोड़ देशवासियों की भावनाओं को आहत करने वाला अपराध भी है। उन्होंने जोर दिया कि राहुल गांधी की टिप्पणी लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है।
वहीं, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. निखिल आनंद ने भी कांग्रेस और राजद पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अभी चुनावी रणभेरी भी नहीं बजाई है और पहले से ही गाली-गलौज पर उतर आया है। यह केवल प्रधानमंत्री का अपमान नहीं बल्कि उन करोड़ों गरीब, दलित, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग का भी अपमान है, जिनका प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री करते हैं।
Rahul Gandhi 2025 | BJP attack on Rahul Gandhi