Advertisment

Bihar Politics: सासाराम से शुरू हुई राहुल गांधी-तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा, लालू यादव देंगे हरी झंडी

सासाराम से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत की। लालू प्रसाद यादव ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई। 15 दिन तक चलने वाली इस यात्रा का उद्देश्य SIR विवाद और मताधिकार की रक्षा को लेकर जनता को जागरूक करना है।

author-image
YBN Bihar Desk
Rahul Gandhi Rally sasaram (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की राजनीति में चुनावी तापमान तेजी से बढ़ता जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ने एक बड़े आंदोलन का आगाज़ कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा आज सासाराम से शुरू हो रही है। यह यात्रा अगले 15 दिनों तक चलेगी और लगभग 25 जिलों में जनता से सीधा संवाद करेगी। यात्रा का उद्देश्य है चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज बुलंद करना।

लालू यादव दिखाएंगे हरी झंडी

राहुल गांधी आज सुबह विमान से गयाजी एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हेलिकॉप्टर द्वारा सासाराम रवाना हुए। सुअरा हवाई अड्डा मैदान में विशाल जनसभा आयोजित की गई है, जहां हजारों की संख्या में लोग जुट चुके हैं। सभा स्थल पर ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ जैसे नारे गूंज रहे हैं। इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर औपचारिक शुरुआत करेंगे।

महागठबंधन इस यात्रा को सिर्फ एक विरोध अभियान नहीं बल्कि जनता को जागरूक करने के अभियान के रूप में पेश कर रहा है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का दावा है कि SIR के नाम पर लाखों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं, जिससे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला हो रहा है। महागठबंधन इस मुद्दे को लेकर सीधे जनता के बीच जाकर भाजपा और जेडीयू सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति में है।

सासाराम जनसभा में पहुंचकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि यह लड़ाई सिर्फ चुनाव की नहीं बल्कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि बिहार ने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है और आज एक बार फिर से जनता इस आंदोलन में अहम भूमिका निभाने जा रही है।

Advertisment

इस मौके पर पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने भी राहुल गांधी की यात्रा का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 10,000 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा कर चुके हैं और वह राजनीतिक फायदे-नुकसान के लिए नहीं बल्कि जनता की आवाज बनने के लिए सड़क पर हैं। पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी नफरत की राजनीति मिटाने, युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करने, किसानों के कल्याण और चुनाव आयोग की पारदर्शिता के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

rahul gandhi तेजस्वी यादव
Advertisment
Advertisment