/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/ram-name-residence-certificate-bihar-2025-08-03-08-11-02.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार सरकार की आरटीपीएस (RTPS) पोर्टल के माध्यम से निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए अब धार्मिक और असामान्य नामों का इस्तेमाल कर फर्जी आवेदन किए जा रहे हैं। खगड़िया जिले में भगवान श्रीराम, माता सीता और यहां तक कि 'कौआ' के नाम से भी निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया है, जिसे लेकर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की है।
बिहार में राज्य सरकार की ई-गवर्नेंस सेवा आरटीपीएस के तहत निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। हालांकि, इस प्रक्रिया का फायदा उठाते हुए कुछ लोगों ने भगवान राम, सीता और 'कौआ' जैसे नामों से आवेदन कर डेटा में हेराफेरी की है। आवेदन के दौरान अन्य जानकारियां भी गलत दर्ज की गईं, जिसके बाद प्रशासन ने इन्हें तुरंत रद्द कर दिया।
पहले भी हुए हैं ऐसे मामले
इससे पहले भी बिहार में 'डॉग बाबू', 'डोगेश' और 'ट्रैक्टर' जैसे नामों से निवास प्रमाण पत्र बनाने के आवेदन सामने आ चुके हैं, जिसने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। अधिकारियों का मानना है कि यह एक सुनियोजित धोखाधड़ी हो सकती है, जिसमें सिस्टम की कमजोरियों का फायदा उठाया जा रहा है।
प्रशासन ने की कार्रवाई, FIR दर्ज
खगड़िया जिले के सदर आरओ शंभु कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चित्रगुप्तनगर थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है। इसके अलावा, चौथम और गोगरी थानों में भी संबंधित मामलों की जांच शुरू की गई है।
Bihar News Bihar News 2025