Advertisment

RJD विधायक का विवादित ऑडियो वायरल: पंचायत सचिव को जूते से मारने की धमकी

बिहार के मनेर से RJD विधायक भाई वीरेंद्र का विवादित ऑडियो वायरल, जिसमें वे एक पंचायत सचिव को जूते से मारने की धमकी देते सुने जा रहे हैं। जानें पूरा मामला।

author-image
YBN Bihar Desk
Bhai Virendra RJD
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार की राजनीति एक बार फिर विवादों के घेरे में है। मनेर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र का एक कथित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक पंचायत सचिव को जूते से मारने की धमकी देते हुए सुने जा रहे हैं। हालांकि इस ऑडियो की प्रामाणिकता अभी तक सिद्ध नहीं हुई है, लेकिन यह मामला पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है।

नहीं जानने पर की अभद्रता?

वायरल हुए ऑडियो क्लिप में एक व्यक्ति, जो खुद को भाई वीरेंद्र बताता है, सराय बलुआं के पंचायत सचिव को फोन करता है। जैसे ही सचिव फोन उठाता है और "हां, बोलिए" कहता है, विधायक का गुस्सा फूट पड़ता है। ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि वे चिल्लाते हुए कहते हैं कि तुम मुझे जानते नहीं हो? मैं तुम्हें जूते से मारूंगा! तुम्हें प्रोटोकॉल का पता नहीं है?

इसके बाद पंचायत सचिव भी पीछे नहीं हटते और विधायक को ही जवाब देते हुए बात करने के तरीके पर सवाल उठाते हैं। यह बहस जल्दी ही एक तू-तू, मैं-मैं में बदल जाती है, जिसके बाद यह ऑडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल जाता है।

हालांकि भाई वीरेंद्र का ट्रैक रिकॉर्ड ऐसा है कि कई लोग इस बात को सच मान रहे हैं। अभी मानसून सत्र में ही भाई वीरेंद्र के एक बयान पर ऐसा बवाल हुआ कि सदन स्थगित करना पड़ा। तब आरोप लगे थे कि भाई वीरेंद्र ने सदन में बोला कि सदन किसी के बाप का नहीं है। 

rjd Bihar news bhai virendra bhai virendra controversial statement
Advertisment
Advertisment