Advertisment

बिहार में सुमन फैक्टर ने बढ़ाई सियासी गर्मी: डिप्टी सीएम की चर्चा से मगध में नई उम्मीदें

बिहार में सरकार गठन से पहले डिप्टी सीएम के नाम पर सियासी हलचल तेज है. मगध क्षेत्र के कई नेता संतोष कुमार सुमन को डिप्टी सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं. जानें पूरा मामला और क्यों बढ़ रहा है सुमन फैक्टर.

author-image
YBN Bihar Desk
JItan Ram Manjhi Santosh Suman

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद एनडीए कैंप में सत्ता संतुलन को लेकर हलचल तेज है। मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और मंत्रियों के बंटवारे पर लगातार बैठकों का सिलसिला चल रहा है। इसी बीच मगध क्षेत्र से एक नई राजनीतिक चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। एनडीए के कई नेता इस बात के पक्ष में आगे आए हैं कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और हम पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष कुमार सुमन को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी जाए। नेताओं का मानना है कि सुमन के उभार से मगध के विकास को नई गति मिल सकती है, खासकर वे योजनाएं जो लंबे समय से अधर में हैं।

चुनाव के बाद एनडीए में मंत्री पदों की संख्या सीमित होने की खबरों के बीच संतोष कुमार सुमन के लिए यह मांग और तेज हुई है। जदयू और हम के कई स्थानीय और क्षेत्रीय नेताओं का कहना है कि सुमन ने अपने कार्यकाल में उस हिस्से में तेजी से विकास कार्य कराए हैं जहां दशकों तक योजनाएं अटकती रहीं। इमामगंज से लेकर गया और आसपास के जिलों तक उनकी लोकप्रियता का हवाला देते हुए नेता इस प्रस्ताव को जनता की इच्छा बताते हैं।

जदयू नेता सब्लू खान ने कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक मांग नहीं बल्कि स्थानीय जनता की आवाज है। उनके अनुसार क्षेत्र में जिस तरह ग्यारह महीने में व्यापक विकास हुआ, वह आजादी के बाद पहली बार दिखा। उनका तर्क है कि यदि सुमन को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी मिलती है तो मगध में लटकी योजनाएं जल्द जमीन पर उतर सकती हैं।

जदयू के वरिष्ठ नेता सिकंदर खान का कहना है कि संतोष कुमार सुमन महादलित समुदाय से आते हैं और सभी वर्गों के बीच उनकी स्वीकार्यता है। उनका मानना है कि यदि बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक जाती है तो वे इसे गंभीरता से देखेंगे, क्योंकि यह कदम सामाजिक प्रतिनिधित्व और क्षेत्रीय विकास दोनों के लिहाज से महत्वपूर्ण हो सकता है।

Advertisment

हम पार्टी के नेता दिवाकर कुमार का कहना है कि एनडीए को मिला पूर्ण जनादेश संकेत देता है कि महादलित समाज और मगध क्षेत्र के उत्थान के लिए अब ठोस कदम जरूरी हैं। उनका मानना है कि सुमन को डिप्टी सीएम बनाना भविष्य की राजनीति में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

इन सियासी हलचलों के बीच खुद संतोष कुमार सुमन ने संयमित प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जनता की जीत और विकास की मंजूरी है। डिप्टी सीएम पद के सवाल पर उन्होंने साफ किया कि वह जो भी जिम्मेदारी एनडीए तय करेगा, उसे निभाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता अपनी बात रख सकती है, लेकिन अंतिम फैसला गठबंधन का होगा। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल सपनों में सरकार बनाता है जबकि हकीकत सुबह होते ही बदल जाती है।

एनडीए की अगली बैठक में सत्ता समीकरण तय होगा, लेकिन मगध से उठी यह मांग अब प्रदेश की राजनीतिक चर्चा का अहम मुद्दा बन चुकी है।

Advertisment

 Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar newslive | bihar news live aaj ka | bihar news live hindi | Jitanram Manjhi | Jitan Ram Manjhi | Jitan Ram Manjhi news | Jitanram Manjhi speech

Bihar news Jitan Ram Manjhi Bihar News Hindi Jitanram Manjhi Jitanram Manjhi speech bihar news live hindi bihar news live aaj ka Bihar news 2025 bihar newslive Jitan Ram Manjhi news
Advertisment
Advertisment