/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/tejashwi-yadav-voter-list-sir-2025-08-13-10-30-10.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर चल रहे विवाद अब और गहराता जा रहा है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस बार जदयू के एमएलसी दिनेश सिंह और उनकी पत्नी लोजपा सांसद वीणा देवी के दो-दो EPIC नंबर का खुलासा किया है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और मेयर निर्मला देवी के भी दोहरे EPIC नंबर सामने आ चुके हैं, जिससे सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।
तेजस्वी यादव द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट के अनुसार, दिनेश सिंह और वीणा देवी के नाम अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो EPIC नंबर दर्ज हैं। यह मामला तब और भी गंभीर हो जाता है जब पता चलता है कि दोनों नेताओं के पते भी अलग-अलग हैं, जिससे नागरिक पंजीकरण में धांधली के आरोप लग रहे हैं।
दिनेश सिंह के दो EPIC नंबर:
EPIC नं. UT0 1134527 – उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दाउदपुर उर्दू (उत्तरी भाग), साहेबगंज विधानसभा।
EPIC नं. REM 0933267 – विद्युत विभाग, भगवानपुर (पूर्व भाग), मुजफ्फरपुर विधानसभा।
वीणा देवी के दो EPIC नंबर:
EPIC नं. UT0 1134543 – उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दाउदपुर उर्दू (उत्तरी भाग), साहेबगंज विधानसभा।
EPIC नं. GSB 1037894 – विद्युत आपूर्ति विभाग, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर विधानसभा।