/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/bihar-police-encounter-2025-10-06-08-50-38.jpg)
सीतामढ़ी, वाईबीएन बिहार डेस्क। हार के सीतामढ़ी जिले में रविवार देर रात अपराध जगत को हिलाकर रख देने वाली घटना हुई, जब पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम की तीन कुख्यात अपराधियों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में रंजन पाठक और कपूर झा गैंग से जुड़े शूटर राहुल झा, दीपक ठाकुर और लोहा सिंह गोली लगने से घायल हो गए। ये तीनों अपराधी हाल ही में जिले में हुई कई सनसनीखेज हत्याओं में वांछित थे।
सूत्रों के अनुसार, यह मुठभेड़ बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संडवारा स्थित डोरा पुल के पास हुई। पुलिस ने बताया कि तीनों अपराधियों को पहले गिरफ्तार किया गया था और उनसे पूछताछ के दौरान उन्होंने हथियार छिपाने का स्थान बताया था। देर रात जब पुलिस टीम उन्हें बरामदगी के लिए लेकर गई, तो तीनों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपने हथियार से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे तीनों बदमाश घायल हो गए।
दो लोडेड पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद
मौके से दो लोडेड पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। घायल अपराधियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और पुलिस ने आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक, इन तीनों अपराधियों के तार कुख्यात रंजन पाठक और कपूर झा गिरोह से जुड़े हैं, जो लंबे समय से जिले में हत्या, रंगदारी और लूट की वारदातों को अंजाम देता आ रहा था।
हत्या की कई घटनाओं में शामिल थे
जांच में सामने आया है कि ये तीनों हाल ही में बाजपट्टी में आदित्य हत्याकांड, डुमरा में मुखिया के देवर मदन महतो की हत्या, लगमा में ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष राममनोहर शर्मा उर्फ गणेश जी की हत्या और एक सीएसपी संचालक की दिनदहाड़े हत्या की वारदातों में शामिल थे। लगातार हो रही इन हत्याओं से जिले में दहशत फैल गई थी और पुलिस पर अपराधियों की गिरफ्तारी का दबाव था।
सीतामढ़ी पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। यह अभियान कुछ ही मिनटों में मुठभेड़ में बदल गया। पुलिस ने इस ऑपरेशन को सफल कार्रवाई बताते हुए कहा है कि इससे जिले में अपराध के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
bihar police | Bihar Police Action | Bihar News Today | latest bihar news