Advertisment

बिहार को मिलेगी सौर ऊर्जा से बड़ी ताकत, पश्चिम चम्पारण में बनेगा 500 मेगावाट का सोलर बिजली घर

बिहार के पश्चिम चम्पारण में कोल इंडिया 500 मेगावाट का सोलर बिजली घर स्थापित करने जा रही है। इस परियोजना से पटना की आधी आबादी को बिजली आपूर्ति संभव होगी और राज्य की ऊर्जा सुरक्षा को बड़ा सहारा मिलेगा।

author-image
YBN Bihar Desk
Solar Power Plant Bihar

बिहार को आने वाले वर्षों में ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है। कोल इंडिया लिमिटेड ने पश्चिम चम्पारण जिले में 500 मेगावाट क्षमता वाला सौर ऊर्जा केंद्र स्थापित करने की योजना तैयार की है। केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दूबे ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी देते हुए राज्य के ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव को पत्र लिखा है। इसके साथ ही बिहार सरकार से जमीन आवंटन और बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) करने का अनुरोध किया गया है।

यह परियोजना पूरी होने के बाद पटना जैसे बड़े शहर की लगभग आधी आबादी को बिजली आपूर्ति की जा सकेगी। साथ ही, कुल उत्पादन का एक तिहाई हिस्सा गैर परंपरागत ऊर्जा कोटे को पूरा करेगा। पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी को परियोजना स्थल की पहचान करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। जल्द ही कोल इंडिया की टीम क्षेत्र का विस्तृत भौगोलिक सर्वेक्षण करेगी। प्रारंभिक रिपोर्ट में यह इलाका सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए उपयुक्त पाया गया है।

बिहार पहले से ही कई महत्वाकांक्षी सोलर प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है। लखीसराय के कजरा में देश का सबसे बड़ा बैट्री आधारित सोलर बिजली घर निर्माणाधीन है, जिसमें पहले चरण में 185 मेगावाट और दूसरे चरण में 241 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा। राज्य सरकार ने 2029-30 तक 23,968 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है, जिसमें 20,000 मेगावाट केवल सौर ऊर्जा से हासिल करने की योजना है।

ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव का कहना है कि पश्चिम चम्पारण की यह परियोजना बिहार को ऊर्जा सुरक्षा प्रदान करेगी और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन की दिशा में राज्य को अग्रणी बनाएगी। सरकार नहरों, तालाबों और सरकारी व निजी भवनों की छतों पर भी सोलर पैनल इंस्टॉल करने पर काम कर रही है। किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सिंचाई फीडरों का सोलरीकरण किया जा रहा है, जिससे आने वाले वर्षों में 752 मेगावाट अतिरिक्त बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी।

Advertisment

कोल इंडिया अन्य राज्यों में भी बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा परियोजनाएं चला रही है। गुजरात में 400 मेगावाट, राजस्थान में 2,250 मेगावाट और उत्तर प्रदेश में 500 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट्स प्रगति पर हैं। फिलहाल कंपनी अपनी सहयोगी कंपनियों के जरिए 119 मेगावाट सौर बिजली का उत्पादन कर रही है।

Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | Bihar News Today | latest bihar news | viral Bihar news | बिहार न्यूज़ लाइव

बिहार न्यूज़ लाइव viral Bihar news latest bihar news Bihar News Today Bihar News Hindi Bihar news 2025 Bihar news
Advertisment
Advertisment