/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/chirag-paswan-raees-khan-bihar-2025-09-22-08-17-43.jpg)
चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से जुड़े नेता रईस खान को पुलिस और एसटीएफ ने सीवान जिले से गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस संयुक्त कार्रवाई में रईस खान के साथ तीन अन्य लोगों को भी दबोचा गया। मामला सिर्फ गिरफ्तारी का नहीं है, बल्कि छापेमारी में हथियार और संदिग्ध सामग्री मिलने से पुलिस के सामने नए सवाल खड़े हो गए हैं।
रईस खान पर 52 मामले पहले से दर्ज
रईस खान, जो खान ब्रदर्स के नाम से चर्चित हैं, का नाम पहले भी अपराध की दुनिया से जुड़ा रहा है। डीआईजी नीलेश कुमार के अनुसार, उनके खिलाफ पहले से 52 से ज्यादा गंभीर मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। यही वजह है कि एसटीएफ की नजर लंबे समय से उन पर थी। रविवार को जैसे ही इनपुट मिला कि ग्यासपुर गांव में आपराधिक गतिविधियों के लिए हथियार और लोग इकट्ठे हो रहे हैं, तुरंत छापेमारी की योजना बनाई गई।
सीवान एसपी मनोज तिवारी और डीआईजी के नेतृत्व में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने ग्यासपुर में रईस खान के आवास तथा बैठका को घेरकर तलाशी शुरू कर दी। करीब सात घंटे चली इस छापेमारी में पुलिस ने न केवल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया बल्कि एक देसी कट्टा, दो चाकू, मादक पदार्थ, 10 मोबाइल फोन, दो वॉकी-टॉकी, एक बुलेटप्रूफ जैकेट और छह चारपहिया वाहन भी बरामद किए।
कार्रवाई में एसडीपीओ अजय कुमार, सिसवन सीओ पंकज कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस अब इस मामले की तहकीकात कर रही है कि हथियार और उपकरणों का इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जा रहा था और इसके पीछे किन बड़े नामों की भूमिका हो सकती है।
रईस खान की गिरफ्तारी ने बिहार की राजनीति को भी हिला दिया है। चिराग पासवान की पार्टी से जुड़े इस नेता पर कार्रवाई को विपक्ष ने राजनीतिक एंगल से भी जोड़ना शुरू कर दिया है।
chirag paswan | Bihar leader Chirag Paswan | chirag paswan bihar | chirag paswan breaking