/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/bihar-svu-2025-09-11-12-46-04.jpg)
पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बिहार शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र नारायण के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है। यह कार्रवाई गुरुवार की सुबह पटना, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया स्थित उनके आवासीय और कार्यालय परिसरों में चल रही है।
वीरेंद्र नारायण पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी सेवा के दौरान करीब 3.75 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति बनाई है। यही कारण है कि विशेष निगरानी इकाई ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) और बीएनएस 2023 की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। SVU थाना कांड संख्या 18/25 दिनांक 10 सितंबर 2025 में दर्ज मामले के बाद अब यह कार्रवाई तेज की गई है।
हो रही है छापेमारी
तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर में शिक्षा उपनिदेशक के घर के साथ-साथ पटना के जगनपुरा वार्ड नंबर 32 और पूर्णिया के रामबाग स्थित आवासों पर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि तलाशी के दौरान टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और संपत्ति से जुड़े कागजात मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
आरोपों की पूरी कहानी
वीरेंद्र नारायण पहले DEO के पद पर भी तैनात रह चुके हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी सेवा अवधि में विभिन्न पदों पर रहते हुए, बिहार सरकार के लोक सेवक होने के बावजूद, अपनी ज्ञात आय के स्रोतों से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की। जांच एजेंसी का दावा है कि लगभग 3 करोड़ 75 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति का कोई संतोषजनक हिसाब उनके पास नहीं है।
Bihar News Hindi