/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/40n19RidGbNFSaCpjQun.jpg)
बिहार में शिक्षकों की पोस्टिंग और तबादले से जुड़ा एक बड़ा प्रशासनिक निर्णय सामने आया है। बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने सोमवार देर रात 11,500 महिला शिक्षकों का तबादला कर दिया है। यह ट्रांसफर TRE-1 और TRE-2 (Teacher Recruitment Exam) के तहत नियुक्त शिक्षिकाओं के लिए किया गया है।
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की सार्वजनिक लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। इसके बजाय शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल (e-Shikshakosh Portal) और उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से उनकी नई पदस्थापना की जानकारी दी जा रही है।
इससे पहले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने कहा था कि तबादले की प्रक्रिया को डिजिटल और गोपनीय रखा जाएगा ताकि गैर जरूरी विवादों और राजनीतिक हस्तक्षेप से बचा जा सके।
शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि शिक्षकों को नई पोस्टिंग पर योगदान (joining) से संबंधित निर्देश मंगलवार तक जारी कर दिए जाएंगे। इसके लिए सभी को e-Shikshakosh पोर्टल और संबंधित ज़िला शिक्षा अधिकारियों की वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।
TRE से जुड़े तबादले: एक नज़र में
पहलू | विवरण |
---|---|
तबादले की संख्या | 11,500 महिला शिक्षक |
परीक्षा आधार | TRE-1 और TRE-2 |
माध्यम | e-Shikshakosh पोर्टल, SMS |
जॉइनिंग निर्देश | मंगलवार को जारी होंगे |
पदस्थापन सूची | सार्वजनिक नहीं की जाएगी |