Advertisment

Bihar Teacher Transfer 2025: 11,500 महिला शिक्षकों का तबादला – Education Department का बड़ा फैसला

बिहार शिक्षा विभाग ने TRE-1 और TRE-2 के तहत 11,500 महिला शिक्षकों का अचानक तबादला कर दिया है। तबादले की जानकारी ई-शिक्षाकोष पोर्टल और SMS के जरिए दी जा रही है। जानिए नई पोस्टिंग और जॉइनिंग से जुड़ी पूरी जानकारी।

author-image
YBN Bihar Desk
Bihar female teacher transfer news 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार में शिक्षकों की पोस्टिंग और तबादले से जुड़ा एक बड़ा प्रशासनिक निर्णय सामने आया है। बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने सोमवार देर रात 11,500 महिला शिक्षकों का तबादला कर दिया है। यह ट्रांसफर TRE-1 और TRE-2 (Teacher Recruitment Exam) के तहत नियुक्त शिक्षिकाओं के लिए किया गया है।

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की सार्वजनिक लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। इसके बजाय शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल (e-Shikshakosh Portal) और उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से उनकी नई पदस्थापना की जानकारी दी जा रही है।

इससे पहले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने कहा था कि तबादले की प्रक्रिया को डिजिटल और गोपनीय रखा जाएगा ताकि गैर जरूरी विवादों और राजनीतिक हस्तक्षेप से बचा जा सके।

शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि शिक्षकों को नई पोस्टिंग पर योगदान (joining) से संबंधित निर्देश मंगलवार तक जारी कर दिए जाएंगे। इसके लिए सभी को e-Shikshakosh पोर्टल और संबंधित ज़िला शिक्षा अधिकारियों की वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

Advertisment

TRE से जुड़े तबादले: एक नज़र में

पहलूविवरण
तबादले की संख्या11,500 महिला शिक्षक
परीक्षा आधारTRE-1 और TRE-2
माध्यमe-Shikshakosh पोर्टल, SMS
जॉइनिंग निर्देशमंगलवार को जारी होंगे
पदस्थापन सूचीसार्वजनिक नहीं की जाएगी
Bihar news latest bihar news Bihar News Today Bihar Education Department Bihar News Hindi
Advertisment
Advertisment